Apple iPhone 17 Pro Max: मार्च का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में ओप्पो, वीवो, गूगल के अपकमिंग धाकड़ स्मार्टफोन के अलावा एक अन्य फोन का इंतजार है और वो है एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स। जी हां, एप्पल कंपनी बीते कुछ सालों से अपने नए आईफोन को सितंबर में ही मार्केट में उतारती है।
ऐसे में एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स को आने में अभी लंबा समय शेष है। मगर इसके बाद भी इंटरनेट पर अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखा जा रहा है। iPhone 17 Pro Max Price पर भी जमकर सवाल सामने आ रहे हैं। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत के बारे में अभी तक कई सारी लीक खबरें बाहर आ चुकी हैं।
Apple iPhone 17 Pro Max में धूम मचाएगी 6.9 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले!
हालिया मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो पता चलता है कि अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में काफी कुछ स्पेशल रहने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल टेक कंपनी इस टॉप वेरिएंट को अब तक के सबसे प्रीमियम आईफोन के तौर पर पेश कर सकती है। लीक खबरों में दावा किया गया है कि इस आईफोन में 6.9 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले आने की बड़ी संभावना है। ऐसे में एप्पल यूजर्स को बड़ी स्क्रीन के साथ धांसू व्यू एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है।
वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इसमें A19 Pro चिपसेट एडवांस तकनीक के साथ एंट्री ले सकती है। सोशल मीडिया पर iPhone 17 Pro Max Price जानने के लिए काफी एप्पल फैन्स उत्साहित नजर आ रहे हैं। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत को लेकर फिलहाल अलग-अलग दावें सामने आ रहे हैं।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की लीक डिटेल्स |
प्रोसेसर | A19 Pro |
बैटरी | 4700mah |
स्क्रीन | 6.9 इंच |
रैम-स्टोरेज | 12GB-1TB |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैक कैमरा | 48MP+48MP+48MP |
फ्रंट कैमरा | 24MP |
एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में मिल सकते हैं कई इंटेलीजेंस फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Apple iPhone 17 Pro Max में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का सपोर्ट मिल सकता है। ऐसे में कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि एप्पल इसे iOS 19 के साथ पेश कर सकती है। इसके साथ एप्पल इंटेलीजेंस की सुविधा भी आने की संभावना जताई जा रही है।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टेक कंपनी एप्पल इंटेलीजेंस के फीचर्स के तहत कई धाकड़ एआई खूबियों को सामने रख सकती है। वहीं, इसमें 4700mah की बैटरी क्षमता आने की उम्मीद है। iPhone 17 Pro Max Price 1.50 लाख रुपये से शुरू होने की आशंका है। हालांकि, अभी तक आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत और फीचर्स के संबंध में कुछ भी ऑफिशियल नहीं है।