Home टेक कॉल स्क्रीनिंग फीचर देगा बड़ी राहत, Apple iPhone 17 Pro Max की...

कॉल स्क्रीनिंग फीचर देगा बड़ी राहत, Apple iPhone 17 Pro Max की लेटेस्ट लीक में सामने आई Launch Date और प्राइस डिटेल्स

Apple iPhone 17 Pro Max: एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में कॉल स्क्रीनिंग फीचर बड़ी राहत दे सकता है। लेटेस्ट लीक में Launch Date और प्राइस डिटेल्स का खुलासा हो गया है।

Photo Credit: Google, एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की संभावित फोटो

Apple iPhone 17 Pro Max: आईओएस 26 की लॉन्चिंग के बाद अब सबकी निगाहें एप्पल आईफोन 17 सीरीज पर टिकी हुई हैं। अगर आप नहीं जानते हैं, तो बता दें कि रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस बार 17 सीरीज में 5 मॉडल आ सकते हैं। इसमें आईफोन 17, आईफोन 17 प्लस, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स आने की संभावना है। ऐसे में इसके टॉप वेरिएंट में यूजर्स को एक खास स्पेक्स मिलने की चर्चा काफी जोरों पर है।

Apple iPhone 17 Pro Max Launch Date in India

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल अपने पुराने ट्रेंड को फॉलो करेगा और एप्पल आईफोन 17 सीरीज को सितंबर 2025 में लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की इंडिया में लॉन्च डेट सितंबर मिड 2025 होने की उम्मीद है।

Apple iPhone 17 Pro Max Price in India

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल कंपनी आईफोन 17 सीरीज के टॉप वेरिएंट को फ्लैगशिप मॉडल के तहत उतार सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की इंडिया में कीमत 169999 रुपये बताई जा रही है।

Photo Credit: Google, एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की संभावित फोटो

एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में यूजर्स को बड़ी राहत देगा कॉल स्क्रीनिंग फीचर

स्मार्टफोन में अक्सर यूजर्स को स्पैम कॉल्स से परेशानी होती है। मगर रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Apple iPhone 17 Pro Max में कॉल स्क्रीनिंग की खूबी को शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में कॉल स्क्रीनिंग फीचर किसी अनजान नंबर से आने वाले कॉल को खुद ही मैनेज करेगा। अनजान कॉलर से फोन करने की वजह और नाम पूछा जाएगा। इसके बाद कॉलर का आंसर आईफोन की स्क्रीन पर आ जाएगा। ऐसे में यूजर को तय करना होगा कि वह कॉलर से बात करना चाहता है या नहीं।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की लीक खूबियां
चिपसेटA19 Pro
ओएसiOS 26
रैम-स्टोरेज12GB-1TB
डिस्प्ले6.9 इंच
बैटरी4900सोप
चार्जर35W
रियर कैमरा64MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा24MP
रिफ्रेश रेट120Hz

एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में आएगा iOS 26

वहीं, कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि Apple iPhone 17 Pro Max में एक इनहाउस सेफ्टी चिप का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ iOS 26 को भी एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में दमदार फीचर्स के साथ उतारा जाएगा। फिलहाल एप्पल ने अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं किया है।

Exit mobile version