Monday, May 19, 2025
HomeटेकApple iPhone 17 Pro Max: एयर वेरिएंट से कितना प्रीमियम होगा मैक्स...

Apple iPhone 17 Pro Max: एयर वेरिएंट से कितना प्रीमियम होगा मैक्स मॉडल? सिएरा ब्लू कलर में मिल सकता है धांसू वाइड कैमरा डिजाइन

Date:

Related stories

Apple iPhone 17 Pro Max: टेक इंडस्ट्री में ऐसी चर्चा जोरो पर है कि एप्पल 17 सीरीज आईफोन में एयर वेरिएंट को ला सकती है। इंटरनेट की तमाम साइट्स से लेकर सोशल मीडिया तक पर इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, काफी लोग यह भी जानना चाहते हैं कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स वेरिएंट एयर वेरिएंट से कितना प्रीमियम हो सकता है। ऐसे में आपको बता दें कि कई लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स का डिजाइन 16 मैक्स वेरिएंट के मुकाबले काफी यूनिक होगा। इसके फ्रंट में बैजल लेस पंच होल डिस्प्ले काफी फ्लैगशिप एहसास करवा सकती है।

Apple iPhone 17 Pro Max एयर वेरिएंट से कितना यूनिक होगा?

कई हालिया लीक खबरों पर गौर करें, तो बताया जा रहा है कि आगामी एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के बैक पैनल पर काफी क्लासी लुक देने के लिए इसे दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें, फोन के आधे हिस्से पर ग्लास मैटल और आधे भाग पर एलिम्यूनियम फ्रेम सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 एयर वेरिएंट में टाइटेनियम स्टाइल आने की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में दोनों ही अनुमानित वेरिएंट्स में यह बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है।

खूबियांएप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की लीक डिटेल्स
चिपसेटA 19 Pro
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
स्क्रीन6.9 इंच
बैटरी4700mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
रियर कैमरा48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा24MP

एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स सिएरा ब्लू कलर में ले सकता है जबरा एंट्री

अभी तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि Apple iPhone 17 Pro Max सिएरा ब्लू कलर में जबरा एंट्री ले सकता है। ऐसे में आगामी आईफोन का बैक लुक अच्छी ब्राइटनेस के साथ तहलका मचा सकता है। लीक खबरों की मानें, तो एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के बैक साइड पर वाइड कैमरा बार लुक मिलने की संभावना है। वहीं, संभावित एप्पल आईफोन 17 एयर मॉडल में बैक साइड पर सिंगल कैमरा बार देखने को मिल सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories