Apple iPhone 17 Pro Max: आईफोन प्रेमियों को जिस घड़ी का इंतजार था, वो आखिरकार आने वाली है। आज 9 सितंबर है, मतलब एप्पल की नई आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट। साल के सबसे बड़े स्मार्टफोन इवेंट में एक से बढ़कर एक प्रीमियम प्रोडक्ट्स सामने आ सकते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ भी खरीदने का सोच रहे हैं, तो अपनी जेब का वजन अधिक रखिए। एप्पल के ‘awe dropping’ इवेंट में एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के अलावा कई धांसू चीजों से पर्दा उठ सकता है।
Apple iPhone 17 Pro Max Launch Date
टेक कंपनी ने काफी दिनों पहले ही आधिकारिक तौर पर बता दिया था कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की लॉन्च डेट 9 सितंबर 2025 रहने वाली है। एप्पल के ‘awe dropping’ इवेंट भारतीय टाइम के मुताबिक, रात 10:30 बजे एप्पल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम होगा।
Apple iPhone 17 Pro Max Price
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स का प्राइस 174900 रुपये के करीब रहने की आशंका है।
एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में मिलेगी सबसे पावरफुल चिपसेट
कई लीक्स में दावा किया गया है कि Apple iPhone 17 Pro Max वेरिएंट अब तक का सबसे पावरफुल आईफोन मॉडल साबित होगा। टेक कंपनी इसमें सबसे दमदार चिपसेट A19 बायोनिक के साथ M2 सेफ्टी चिप का भी इस्तेमाल कर सकती है। ऐसे में आईफोन 17 के इस टॉप वेरिएंट में यूजर्स को टॉप क्लास प्राइवेसी और सेफ्टी देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें, तो एप्पल के इस मॉडल में डिस्प्ले में प्रोमोशन डिस्प्ले का यूज किया जा सकता है। इससे यूजर्स को सिनेमैटिक व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की लीक खूबियां |
प्रोसेसर | A19 बायोनिक |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.9 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 5100mAh |
चार्जर | 35W |
बैक कैमरा | 48MP+48MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के कैमरा में हो सकता है खास अपग्रेड
वहीं, कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो Apple iPhone 17 Pro Max के कैमरे में सबसे स्पेशल चेंज आने की चर्चा है। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इस वेरिएंट में 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल कर सकती है। इस वजह से एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स फोटोग्राफी के मामले में DSLR को भी पीछे छोड़ सकता है। वहीं, फ्रंट में 24MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग सेंसर आने की संभावना है। मगर सभी फीचर्स की सटीक जानकारी इसके लॉन्च के साथ ही सामने आ सकती है।