Apple iPhone 17 Pro Max: बीते कई सालों से देखने को मिल रहा है कि एप्पल हर साल अपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च करती है। पिछले साल आईफोन 16 को मार्केट में उतारा गया था। ऐसे में अब एप्पल फैन्स को आईफोन 17 सीरीज का इंतजार है। इस अपकमिंग सीरीज का टॉप वेरिएंट एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं।
इसके पीछे की वजह साफ है कि लोगों के बीच में आईफोन को लेकर काफी उत्साह रहता है। ऐसे में इंटरनेट पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। iPhone 17 Pro Max Price सोशल मीडिया पर तेजी से घूम रहा है। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत पर अभी तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं।
Apple iPhone 17 Pro Max में मिल सकता है क्रॉस एप्लीकेशन फंक्शन
ताजा लीक्स में अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें स्मार्ट सिरी, क्रॉस एप्लीकेशन फंक्शन जैसी खूबियां शामिल की जा सकती हैं। इन नए फीचर्स से आईफोन का इंटरफेस पहले से काफी ज्यादा सरल हो जाएगा। साथ ही कई खबरों में यह भी दावा किया गया है कि टेक कंपनी आगामी आईफोन सीरीज में एप्पल इंटेलीजेंस के कई धांसू फीचर्स को जोड़ सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इंटेलीजेंस की खूबियां आईफोन यूजर्स को एकदम नई लग सकती हैं। जी हां, एप्पल कई नए और हाईटेक फीचर्स पर काम कर रहा है। इंटरनेट पर काफी लोग iPhone 17 Pro Max Price जानने के लिए बेताब हैं। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की संभावित खूबियां |
चिपसेट | A19 Pro |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
स्क्रीन | 6.9 इंच |
बैटरी | 4700mAh |
रियर कैमरा | 48MP+48MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 24MP |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स को यूनिक बनाएगी 120Hz की रिफ्रेश रेट
कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि Apple iPhone 17 Pro Max में A19 Pro चिपसेट को बेहतर करने के लिए इसमें एडवांस एनर्जी एफिशियंसी टेक्नोलॉजी को जोड़ा सकता है। इस तकनीक की वजह से आईफोन यूजर्स को मौजूदा वेरिएंट की तुलना में बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस मिल सकता है। वहीं, पिछली कई खबरों में दावा किया गया है कि इसमें 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ पहली बार 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है।
अपकमिंग आईफोन सीरीज के टॉप वेरिएंट में 4700mAh की बैटरी को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ 25W का फास्ट चार्जर आने की आशंका है। iPhone 17 Pro Max Price 1.50 लाख रुपये से ऊपर जा सकती है। आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत पर अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।