Apple iPhone 17 Pro: फेमस फोन मेकर एप्पल अपने आगमी आईफोन वेरिएंट को लेकर लगातार इंटरनेट पर जगह घेर रही है। वहीं, भारत समेत दुनियाभर में एप्पल आईफोन का प्रभाव ही ऐसा है कि हर कोई आगामी आईफोन 17 सीरीज की लेटेस्ट जानकारी जानना चाहता है। एप्पल आईफोन 17 प्रो वेरिएंट भले ही मैक्स मॉडल के नीचे आए, मगर इसके फीचर्स किसी भी तरह से कम दमदार नहीं होंगे। इंटरनेट पर कई ऐसी खबरें घूम रही हैं, जिनमें एप्पल आईफोन 17 प्रो को लेकर तरह-तरह के दावें किए गए हैं।
Apple iPhone 17 Pro में मिल सकती है अंडर डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी
कई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 प्रो वेरिएंट में अंडर डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक ऐसी तकनीक है, जो फेस आईडी के सभी कंपोनेंट को फोन की स्क्रीन के नीचे छुपा लेती है। ऐसा होने के बाद आईफोन में बेजेल्स लेस डिस्प्ले मिलता है और फोन की स्क्रीन पर कोई नॉच, पंच-होल या अन्य कटआउट नजर नहीं आता है। इससे यूजर्स को फोन की स्क्रीन अधिक खूबसूरत और साफ दिखती है। वहीं, इस टेक्नोलॉजी की वजह से फोन की सेफ्टी में भी इजाफा होता है। इस तकनीक की वजह से आईफोन का डेटा चोरी करना या फिर हैक करना मुश्किल हो जाता है।
एप्पल आईफोन 17 प्रो में कितनी दमदार होगी A19 Pro चिपसेट?
लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी Apple iPhone 17 Pro मॉडल में A19 Pro चिपसेट मिलने की संभावना है। खबरों के मुताबिक, A19 Pro चिपसेट में TSMC द्वारा 3nm फेबरिकेशन प्रोसेस की सुविधा दी जा सकती है। यही सुविधा A18 Pro चिपसेट में भी आती है। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, A19 Pro चिपसेट में बेहतर पावर एफिशियंसी मिल सकती है। साथ ही A19 Pro चिपसेट में ऑन ड्राइव एआई जेनरेटिव क्षमताओं को भी जोड़ा जा सकता है। A19 Pro चिपसेट वर्तमान की A18 Pro चिपसेट से फास्ट और एडवांस हो सकती है।
स्पेक्स | एप्पल आईफोन 17 प्रो की लीक खूबियां |
चिपसेट | A19 Pro |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
बैटरी | 4500mAh |
बैक कैमरा | 48MP+48MP+12MP |
सेल्फी कैमरा | 12MP |
Apple iPhone 17 Pro Price in India
सोशल मीडिया में कई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी एप्पल आईफोन 17 प्रो मॉडल फ्लैगशिप कैटेगरी में दस्तक दे सकता है। लीक्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 प्रो की इंडिया में कीमत 119999 रुपये से शुरू हो सकती है। फिलहाल इसकी कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं है।