Apple iPhone 17 Series: अगर स्मार्टफोन यूजर्स को किसी फ्लगैशिप फोन का इंतजार है, तो उसका नाम एप्पल आईफोन 17 सीरीज है। जी हां, आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही आईफोन 17 सीरीज पर चर्चा तेज हो गई थी। ऐसे में अब तक काफी सारी अटकलें लगाई जा चुकी हैं। ऐसे में आप अभी तक आईफोन 17 सीरीज के संभावित फीचर्स को जान चुके होंगे। मगर क्या आप अपकमिंग फ्लगैशिप स्मार्टफोन की डिस्प्ले में होने वाले अपग्रेड्स को जानते हैं? अगर नहीं, तो आगे खबर में जानिए।
Apple iPhone 17 Series में मिल सकता है नया डायनामिक आइलैंड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी फ्लगैशिप एप्पल आईफोन 17 सीरीज की डिस्प्ले में पतले बैजल्स के साथ आ सकता है। ऐसे में आईफोन लवर्स को स्क्रीन का इस्तेमाल करने के दौरान काफी बढ़िया अनुभव मिल सकता है। इसके साथ ही टेक कंपनी अपकमिंग सीरीज में नए डायनामिक आइलैंड लाने की तैयारी कर रही है। इससे आईफोन का लुक काफी बदल सकता है।
एप्पल आईफोन 17 सीरीज के बेस वेरिएंट में बड़ी स्क्रीन
कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग Apple iPhone 17 Series में कम से कम 6.3 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। बता दें कि मौजूदा वक्त में आईफोन 16 सीरीज के बेस वेरिएंट में 6.1 इंच की स्क्रीन मिलती है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईफोन 17 सीरीज के सबसे नीचले वेरिएंट में इस बार बड़ी डिस्प्ले के साथ शानदार एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है।

एप्पल आईफोन 17 सीरीज में प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी
ताजा लीक पर भरोसा करें, तो अपकमिंग Apple iPhone 17 Series की डिस्प्ले में पहली बार प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो सकता है। इससे आईफोन यूजर्स को स्क्रीन पर गजब का अनुभव मिलने की संभावना है। साथ ही आईफोन 17 सीरीज के बेस वेरिएंट में भी 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। इससे स्क्रीन के विजुअल काफी निखरकर सामने आ सकते हैं।
Apple iPhone 17 Series Price in India
पिछली कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 सीरीज की इंडिया में कीमत 159999 रुपये से शुरू होने की आशंका है।
Apple iPhone 17 Series Launch Date
टेक दिग्गज के अभी तक के ट्रेंड पर नजर डालें, तो एप्पल अपनी आगामी आईफोन 17 सीरीज को सितंबर 2025 तक उतार सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट मिड सितंबर होने की संभावना है। मगर एप्पल ने अभी तक किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है।