Home टेक Realme 15 Series क्या करेगी सबका काम तमाम? AI Edit Genie फीचर...

Realme 15 Series क्या करेगी सबका काम तमाम? AI Edit Genie फीचर से बोलकर एडिट होगी फोटो; 24 जुलाई को लेगा ग्रैंड एंट्री

Realme 15 Series: अपकमिंग रियलमी 15 सीरीज स्मार्टफोन आते ही लोगों को अपना दीवाना बना सकती है। इसमें AI Edit Genie फीचर बोलकर फोटो को एडिट करेगा। यह सीरीज 24 जुलाई को ग्रैंड एंट्री लेगी।

Realme 15 Series
Photo Credit: Google, Realme 15 Series की संभावित फोटो

Realme 15 Series: स्मार्टफोन में काफी फोन कंपनियां AI स्पेसिफिकेशन्स शामिल कर रही हैं। मगर रियलमी पहली बार ऐसे एआई फीचर्स ला रहा है, जो अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं मिलते हैं। इस सीरीज में AI Edit Genie फीचर मिलेगा। इस फीचर की आते ही इंटरनेट पर जोरदार चर्चा शुरू हो गई है। वहीं, फोन कंपनी अपनी अपकमिंग रियलमी 15 सीरीज में 2 मॉडल पेश कर सकती है। इसमें रियलमी 15 और रियलमी 15 प्रो का नाम हो सकता है।

Realme 15 Series Launch Date in India

स्मार्टफोन मेकर ने बताया है कि अपकमिंग रियलमी 15 सीरीज की इंडिया में लॉन्च डेट 24 जुलाई 2025 रखी गई है। इसे शाम 7 बजे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

Realme 15 Series Price in India

उधर, इंटरनेट पर काफी सारे लोग आगामी रियलमी 15 सीरीज का प्राइस सर्च कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज को मिडरेंज कैटेगरी में लाया जा सकता है। ऐसे में लीक जानकारी के अनुसार, रियलमी 15 सीरीज की इंडिया में कीमत 25 से 30000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

रियलमी 15 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स आते ही मचाएंगी तहलका

फोन निर्माता अपनी आगामी स्मार्टफोन सीरीज को रिवील कर चुका है। ऐसे में अब इसके सबसे खास फीचर यानी AI Edit Genie खूबी की चर्चा चल रही है। कंपनी के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूजर्स अब बोलकर फोन में फोटो को एडिट कर सकते हैं। कंपनी का यह स्पेशल फीचर स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे लेटेस्ट माना जा रहा है। इसके साथ ही इसमें AI Party फीचर भी दिया जाएगा। एआई बेस्ड इस खूबी की वजह से स्मार्टफोन का कैमरा काफी हाईटेक हो सकता है।

स्पेक्सरियलमी 15 सीरीज की संभावित खूबियां
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी6000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

रियलमी 15 सीरीज में मिल सकती है 6000mAh की बैटरी

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Realme 15 Series में 12GB रैम के साथ 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस आ सकता है। फोन के बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। वहीं, इसकी बैटरी लाइफ 6000mAh के साथ आने की संभावना है। साथ में 80W का फास्ट चार्जर धूम मचा सकता है।

Exit mobile version