Home टेक Samsung: सैमसंग ने नेक्स्ट जेनरेशन के गैलेक्सी डिवाइसों के लिए प्री रिजर्व...

Samsung: सैमसंग ने नेक्स्ट जेनरेशन के गैलेक्सी डिवाइसों के लिए प्री रिजर्व शुरू किया

Samsung: स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने अपने अपकमिंग नेक्स्ट जेनरेशन गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए प्री रिजर्व शुरू कर दिया है। ग्राहकों को इस दौरान 2000 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा।

Photo Credit: Google, Samsung

Samsung: सैमसंग ने आधिकारिक घोषणा की है कि वह 9 जुलाई को अपनी नेक्स्ट जेनरेशन के गैलेक्सी डिवाइस लॉन्च करेगा। नए डिवाइस को नए AI-पावर्ड इंटरफेस के इर्द-गिर्द फिर से तैयार किया जा रहा है और इसे बेहतरीन हार्डवेयर द्वारा सपोर्ट किया जाएगा। सैमसंग के आगामी गैलेक्सी डिवाइसों में Samsung Galaxy Z Fold 7 और Samsung Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन का नाम शामिल है।

Samsung के अपकमिंग नेक्स्ट जेन डिवाइसों को इतने अमाउंट पर करें प्री-रिजर्व

टेक कंपनी ने बताया है कि इंडिया में ग्राहक 2000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर नेक्स्ट जेनरेशन के गैलेक्सी डिवाइस को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। ग्राहक प्री-रिजर्व करेंगे, उन्हें अगला गैलेक्सी खरीदने पर 5999 रुपये तक का लाभ मिलेगा। वे जल्दी डिलीवरी के लिए भी योग्य होंगे। ग्राहक Samsung.com, Samsung Exclusive Stores, Amazon.in, Flipkart.com और देशभर के प्रमुख रिटेल आउटलेट पर जाकर डिवाइस को प्री-रिजर्व कर सकते हैं।

सैमसंग ने जरूरत के हिसाब से गैलेक्सी डिवाइसों को किया है डिजाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung ने आने वाले डिवाइस को लोगों की वास्तविक जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया है। जैसे बेहतर प्रदर्शन, शार्प कैमरा और कनेक्ट रहने के स्मार्ट तरीके। गैलेक्सी AI डिवाइस क्या कर सकते हैं। उससे कहीं आगे जाता है। यह इस बारे में है कि लोग उनके साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं।

Photo Credit: Samsung

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की संभावित खूबियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 7 स्मार्टफोन को बॉक्सी डिजाइन के साथ लाने की योजना है। फोन के बाहर के तरफ 6.5 इंच की कवर स्क्रीन और अंदर की ओर 8.2 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। फोन के बैक साइड पर वर्टिकल डिजाइन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 40 घंटे तक चल सकती है। इसमें IP48 की रेटिंग मिलने की संभावना है।

स्पेक्सSamsung Galaxy Z Fold 7Samsung Galaxy Z Flip 7
चिपसेटSnapdragon 8 EliteExynos 2500
रैम-स्टोरेज12GB-512GB12GB-512GB
डिस्प्ले8.2 इंच-6.5 इंच 6.9 इंच-4.1 इंच
बैटरी5500mAh4300mAh
चार्जर80W80W
रियर कैमरा50MP+48MP+48MP50MP+8MP
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स

वहीं, आगामी Samsung Galaxy Z Flip 7 स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट्स में खूबियां सामने आई हैं। इस फोन में अंदर की ओर 6.9 इंच की स्क्रीन और बाहर की तरफ 4.1 इंच की डिस्प्ले आने की उम्मीद है। साथ ही 2600 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। फोन मेकर इसमें Exynos 2500 चिपसेट और एंड्रॉयड 15 ओएस शामिल कर सकती है। इसमें 4300mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 Price in India

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग के आगामी फोल्ड स्मार्टफोन का दाम फ्लैगशिप श्रेणी में रखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 इंडिया में कीमत 159999 रुपये रहने की आशंका है।

Samsung Galaxy Z Flip 7 Price in India

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 की इंडिया में कीमत 109999 रुपये रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, सैमसंग ने अपने अपकमिंग नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है।

Exit mobile version