Home टेक Vivo X Fold 5: 14 जुलाई को Samsung और Oppo की नींद...

Vivo X Fold 5: 14 जुलाई को Samsung और Oppo की नींद उड़ाएगा वीवो का अल्ट्रालाइट फोल्डेबल स्मार्टफोन, लाइफ आसान करेंगे स्पेशल AI फीचर्स

Vivo X Fold 5: अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन वीवो एक्स फोल्ड 5 अल्ट्रालाइट डिजाइन के साथ 14 जुलाई 2025 को इंडिया में लॉन्च होगा। इसके दमदार फीचर्स से Samsung और Oppo की नींद उड़ सकती है।

Photo Credit: Google, Vivo X Fold 5

Vivo X Fold 5: फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में Samsung और Oppo का अच्छा-खासा दबदबा है। ऐसे में वीवो भी अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन वीवो एक्स फोल्ड 5 के जरिए लोगों के दिलों में राज करने के लिए तैयार है। फोन मेकर ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को खास बनाने की पूरी कोशिश की है। कंपनी का दावा है कि यह काफी स्ट्रॉन्ग अल्ट्रालाइट फोल्डेबल स्मार्टफोन है। ऐसे में इसके फीचर्स Samsung और Oppo की टेंशन बढ़ा सकते हैं।

Vivo X Fold 5 Launch Date in India

अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आधिकारिक हो चुकी है। वीवो एक्स फोल्ड 5 की इंडिया में लॉन्च डेट 14 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

Vivo X Fold 5 Price in India

फोन निर्माता ने अभी तक आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्राइस की कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स फोल्ड 5 की इंडिया में कीमत 149999 रुपये होने की संभावना है। यह सिंगल कॉन्फिग्रेशन 16GB रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है।

Photo Credit: Vivo

वीवो एक्स फोल्ड 5 AI फीचर्स लाइफ करेंगे आसान

अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 को लेकर कंपनी ने बताया है कि इसमें एआई प्रोडक्टिविटी सुइट दिया जाएगा। ऐसे में यूजर्स का काफी काम आसान हो सकता है। इसमें एआई स्मार्ट ऑफिस के तहत शॉर्टकट बटन, ओरिजन वर्कबेंच में कई धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे। ऐसे में फोन मेकर ने ग्राहकों को लुभाने की पूरा प्रयास किया है।

स्पेक्सवीवो एक्स फोल्ड 5 की संभावित खूबियां
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले8.03 इंच- 6.53 इंच
बैटरी6000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
रिफ्रेश रेट120Hz

वीवो एक्स फोल्ड 5 में ZEISS ब्रॉन्ड का ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल

फोन मेकर बता चुका है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 में 6000mAh की बैटरी को शामिल किया जाएगा। इसके साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलेगा। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट दिया जाएगा। इसे बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है। वहीं, इसमें 8.03 इंच की अंदरुनी डिस्प्ले और बाहर की तरफ 6.53 इंच की कवर डिस्प्ले दी जा सकती है। साथ में 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। वीवो ने इसमें ZEISS ब्रॉन्ड के तहत 50MP का ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है।

Exit mobile version