BRICS Summit 2025: वैश्विक मंच से बुलंद आवाज में पीएम मोदी ने ब्रिक्स सदस्यों की साख और मजबूत करने की बात कही है। PM Modi का ये आह्वान डोनाल्ड ट्रंप के उन मंसूबों पर पानी फेरता है जिसके तहत वे BRICS Members को चेतावनी देते हैं। ब्रिक्स समिट 2025 के दौरान ब्राजील की धरती से ही भारतीय प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया है। इशारों-इशारों में पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवादी संस्थाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया है। BRICS Summit 2025 के दौरान सदस्य देशों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कही गई बातें अब सुर्खियां बटोर रही हैं। टिप्पणीकार अपने-अपने सूझ-बूझ को आधार बनाकर ब्रिक्स समिट का विश्लेषण पेश कर रहे हैं।
ब्राजील में BRICS Summit 2025 के दौरान पीएम मोदी ने Donald Trump के मंसूबों पर फेरा पानी!
दरअसल, ट्रंप एक ऐसी शख्सियत हैं जो ब्रिक्स सदस्यों के आस्तित्व से ही खटक रखते हैं। चाहें ब्रिक्स करेंसी की बात हो या एंटी अमेरिका ब्रिक्स नीतियों की। Donald Trump ने बढ़-चढ़कर अपना विरोध प्रस्तुत किया है। हालांकि, ब्रिक्स समिट 2025 के दौरान पीएम मोदी ने सभी ब्रिक्स सदस्य देशों को और सशक्त करने की बात कही है। ये डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पीएम मोदी ने BRICS Summit 2025 का हिस्सा बनते हुए कहा है कि “हम इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि बहुध्रुवीय दुनिया में ब्रिक्स मंच (BRICS Members) और भी अधिक प्रभावी बनें। ब्रिक्स देशों को AI को बढ़ावा देने और व्यापार को विस्तार देने पर विचार करना होगा।” PM Modi के ये विचार उस अमेरिका के लिए झटका हैं जो ब्रिक्स के आस्तित्व को खुद के लिए संकट मानता है।
ब्रिक्स मंच पर दुनिया के सामने बेनकाब हुआ पाकिस्तान!
दुनिया के सामने पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हुआ है। दरअसल, 17वें BRICS Summit 2025 के दौरान सदस्य देशों ने सामूहिक तौर पर संयुक्त घोषणापत्र जारी कर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया है। पीएम मोदी की उपस्थिति में BRICS Members ने साफ तौर पर कहा है कि “हम 22 अप्रैल 2025 को जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जिसमें 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। हम संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित सभी आतंकवादियों और आतंकवादी संस्थाओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान करते हैं।” ब्रिक्स समिट 2025 के दौरान सदस्य देशों का ये साझा ऐलान पाकिस्तान को बेनकाब करता है। दुनिया जानती है कि पहलगाम आतंकी हमला किसकी सह पर हुआ था। यही वजह है कि ब्रिक्स समिट 2025 के दौरान सदस्य देशों की टिप्पणी पाकिस्तान के लिए झटका के समान है।