Home टेक Apple iPhone 17 होगा अब तक का सबसे थिनेस्ट आईफोन? 48MP कैमरे...

Apple iPhone 17 होगा अब तक का सबसे थिनेस्ट आईफोन? 48MP कैमरे में मिल सकता है दमदार पेरिस्कोप लेंस, लीक में बैटरी पर आया बड़ा अपडेट

Apple iPhone 17: आगामी एप्पल आईफोन 17 अब तक का सबसे थिनेस्ट आईफोन वेरिएंट हो सकता है। इसमें 48MP कैमरे में दमदार पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स में इसकी बैटरी क्षमता सामने आई है।

0
Apple iPhone 17
Photo Credit: Google, Apple iPhone 17 की संभावित फोटो

Apple iPhone 17: अगर आप भी आईफोन 17 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको सितंबर तक रुकना होगा। जी हां, अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि एप्पल कंपनी आमतौर पर अपना नया आईफोन सितंबर में ही लॉन्च करती है। कई हालिया लीक खबरों की मानें, तो बताया जा रहा है कि अपकमिंग फोन सीरीज का बेस वेरिएंट एप्पल आईफोन 17 काफी दिलचस्प फोन हो सकता है। माना जा रहा है कि 17 सीरीज के बेस वेरिएंट में कई यूनिक खूबियों को जोड़ा जाएगा।

Apple iPhone 17 होगा सबसे थिनेस्ट आईफोन मॉडल?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 अब तक का सबसे थिनेस्ट आईफोन मॉडल होगा। माना जा रहा है कि इस आईफोन की मोटाई 5.5mm से लेकर 6.30mm तक जा सकती है। इसके साथ एयर वेरिएंट भी इस सीरीज का सबसे पतला फोन होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कुछ लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एप्पल इसमें 48MP का धाकड़ पेरिस्कोप लेंस जोड़ सकती है। बता दें कि पेरिस्कोप लेंस के जरिए फोन के सेंसर पर आने वाली लाइट को मोड़ा जा सकता है। ऐसा होने से यह हाई ऑप्टिकल जूम की खूबी प्रदान कर सकता है। इसके साथ 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर फोटो की गुणवत्ता को और बेहतर कर सकता है।

एप्पल आईफोन 17 में मिल सकता है बैटरी एफिशियंसी फीचर

कई लीक खबरों में दावा किया गया है कि Apple iPhone 17 मॉडल में इस बार बैटरी एफिशियंसी के फीचर को शामिल किया जाएगा। इस सुविधा के माध्यम से आगामी एप्पल आईफोन 17 की बैटरी क्षमता बढ़ सकती है। साथ ही आईफोन यूजर्स की शिकायत भी दूर हो सकती है। माना जा रहा है कि इस वेरिएंट में 4000mAh की बैटरी मिल सकती है। इसके साथ 25W का वायर्ड फास्ट चार्जर यूजर्स का दिल जीत सकता है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 17 की संभावित खूबियां
चिपसेटA 19 Pro
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.3 इंच
बैटरी4000mAh
रियर कैमरा48MP+48MP+8MP
फ्रंट कैमरा24MP
रिफ्रेश रेट120Hz

Apple iPhone 17 Launch Details

इंटरनेट पर घूम रही रिपोर्ट्स की मानें, तो बताया जा रहा है कि एप्पल आईफोन 17 वेरिएंट को कंपनी के पुराने सिस्टम की तरह सितंबर में ही उतारा जा सकता है। एप्पल आईफोन 17 की लॉन्च डिटेल्स सितंबर 2025 होने की संभावना है। मगर कंपनी इसमें बदलाव भी कर सकती है।

Apple iPhone 17 Price

अगर आप एप्पल आईफोन 17 का दाम जानना चाहते हैं, तो बता दें कि अभी तक मार्केट में कई तरह के दावें किए जा चुके हैं। मगर हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एप्पल आईफोन 17 की कीमत 89000 रुपये से शुरू हो सकती है। फिलहाल टेक कंपनी एप्पल ने कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं दी है।

Exit mobile version