Apple iPhone 18 Pro: गुडन्यूज! अंडर डिस्प्ले फेस आईडी समेत मिलेंगे 3 एडवांस अपग्रेड्स; लीक हुईं चौंकाने वाली खूबियां

Apple iPhone 18 Pro: अभी एप्पल की नई आईफोन सीरीज के आने में लगभग 8 महीने का समय शेष है। मगर फिर भी अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर नए-नए अपडेट्स टेक मार्केट में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ऐसे में हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 18 प्रो में अंडर डिस्प्ले फेस आईडी सहित 3 यूनिक खूबियां देखने को मिल सकती हैं। अगर आप एप्पल आईफोन हैं, तो आगे इसकी पूरी जानकारी पढ़िए, अगर नहीं हैं, तो भी जानकारी तो रख ही सकते हैं।

Apple iPhone 18 Pro का डिजाइन हो सकता है आकर्षक

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल आईफोन 18 प्रो का डिजाइन एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ काफी अपीलिंग हो सकता है। साथ ही आगे की तरफ धाकड़ डायनामिक आइलैंड देखने को मिल सकता है। वहीं, पीछे की ओर, ग्लास बैक पैनल शामिल करने की योजना है।

अंडर डिस्प्ले फेस आईडी फीचर मचाएगा तहलका

उधर, कुछ अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि एप्पल आईफोन 18 प्रो के आगे की तरफ अंडर डिस्प्ले फेस आईडी कटआउट एरिया की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी डायनामिक आइलैंड को और अधिक छोटा कर सकती है और फेस आईडी के कंपोनेंट्स को स्क्रीन के नीचे ले जा सकती है।

डिस्प्ले में मिल सकती है खास टेक्नोलॉजी

इसके अलावा, एप्पल आईफोन 18 प्रो मॉडल में 6.9 इंच की एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। साथ में 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। यूजर्स को प्रोमोशन डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। ऐसे में आईफोन यूजर्स की पुरानी मांग पूरी होने का अनुमान है।

स्पेक्सएप्पल आईफोन 18 प्रो की लीक डिटेल्स
चिपसेटए20 प्रो
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4000mAh
चार्जर35W
रियर कैमरा48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा20MP

एप्पल आईफोन 18 प्रो की संभावित लॉन्च और प्राइस डिटेल

सोशल मीडिया पर कई ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एप्पल आईफोन 18 प्रो को सितंबर 2026 तक लॉन्च करने का प्लान है। वहीं, इसका अनुमानित दाम 174999 रुपये रहने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version