Home टेक Apple iPhone SE 4: इन हाउस 5G मॉर्डन टेक्नोलॉजी, 12MP का सेल्फी...

Apple iPhone SE 4: इन हाउस 5G मॉर्डन टेक्नोलॉजी, 12MP का सेल्फी कैमरा समेत लीक में बैटरी कैपेसिटी को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा

Apple iPhone SE 4: एप्पल अपने अपकमिंग आईफोन में इन हाउस 5G मॉर्डन टेक्नोलॉजी के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा दे सकता है। जानें बैटरी कैपेसिटी की लीक डिटेल।

0
Apple iPhone SE 4
Photo Credit: Google

Apple iPhone SE 4: आईफोन का अब तक का सबसे सस्ता मॉडल मार्केट में आने वाला है। इस तरह की रिपोर्ट्स जब से बाहर आई हैं, तभी से एप्पल आईफोन एसई 4 की चर्चा तेज हो गई है। iPhone SE 4 को काफी अफोर्डेबल कीमत पर लाने की कई खबरें चल रही हैं। ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईफोन एसई 4 में इन हाउस 5G मॉर्डन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। कुछ लीक खबरों में यह बात सामने आ रही है कि एप्पल इस आईफोन में एलिम्यूनियम फ्रेम के साथ आइसलैंड नॉच दे सकता है।

Apple iPhone SE 4 में मिल सकता है 12MP का फ्रंट कैमरा

पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर चर्चा है कि एप्पल आईफोन एसई 4 को फरवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। सोशल मीडिया पर मौजूद कई रिपोर्ट्स में इसके बारे में अलग-अलग खबरें घूम रही हैं। iPhone SE 4 को लेकर कई लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि इसके बैक पैनल पर 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।

वहीं, वीडियो रिकॉर्डिंग और सेल्फी लवर्स के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलने की आशंका है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि आईफोन एसई 4 में 6.3 इंच की OLED स्क्रीन के साथ 60hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। वहीं, इसमें A18 5G चिप और iOS 18 सॉफ्टवेयर का सपोर्ट मिलने की संभावना चल रही हैं।

स्पेक्सएप्पल आईफोन एसई 4 की लीक डिटेल
डिस्प्ले6.3 इंच
प्रोसेसरA18
बैटरी3279mah
रियर कैमरा48MP
सेल्फी कैमरा12MP

एप्पल आईफोन एसई 4 में धूम मचा सकते हैं एप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो Apple iPhone SE 4 को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी बैटरी 3279mah की कैपेसिटी के साथ एंट्री ले सकती है। इसके साथ एप्पल USB टाइप सी पोर्ट दे सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 20W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। iPhone SE 4 को लेकर लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है। कई खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि आईफोन एसई 4 में एप्पल इंटेलीजेंस के फीचर्स दिए जा सकते हैं। अभी तक एप्पल की ओर से इस बाबत कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

Exit mobile version