iPhone SE 4: भारत में बहुत सारे लोग Apple के कथित अफोर्डेबल आईफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में आईफोन एसई 4 को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। लीक खबरों में बताया जा रहा है कि एप्पल अपने सबसे सस्ते आईफोन मॉडल में USB-C पोर्ट देकर अपने फैन्स को हैरान कर सकता है। जी हां, आपने अभी तक इस आईफोन के डिजाइन, फीचर्स के बारे में पढ़ा या सुना होगा।
मगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एप्पल पहली बार अपनी कड़ी को तोड़ते हुए इसमें USB-C पोर्ट जोड़ सकता है। iPhone SE 4 Launch Date को लेकर भी इंटरनेट पर काफी हो हल्ला मचा हुआ है। इंटरनेट पर आईफोन एसई 4 की लॉन्च डेट पर फिलहाल भिन्न-भिन्न खबरें चल रही हैं।
iPhone SE 4 में फैन्स को मिल सकता है USB-C पोर्ट
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Apple कंपनी कथित अपकमिंग आईफोन एसई 4 में एक्शन बटन की सुविधा दे सकती है। लीक खबरों के मुताबिक, एप्पल इस अफोर्डेबल फोन में नए लुक के साथ एक्शन बटन जोड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह आईफोन 16 सीरीज को टक्कर दे सकता है।
वहीं, कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टेक कंपनी इसमें चंकी बैजल्स के साथ आईफोन 14 की तरह आइसलैंड नॉच को शामिल कर सकता है। एप्पल इस आईफोन में 6.6 इंच की सुपर OLED स्क्रीन के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट दे सकता है। हालिया लीक खबरों में iPhone SE 4 Launch Date अप्रैल 2025 बताई जा रही है। वहीं, कुछ खबरों में आईफोन एसई 4 की लॉन्च डेट मई 2025 होने का दावा कर रही हैं।
स्पेक्स | आईफोन एसई 4 की लीक डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.6 इंच |
चिपसेट | A18 |
बैटरी | 3500ma |
रियर कैमरा | 48MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
रिफ्रेश रेट | 120hz |
आईफोन एसई 4 में चौंका सकती है इन आउस 5जी टेक्नोलॉजी
इंटरनेट पर अपकमिंग iPhone SE 4 को लेकर दावा किया जा रहा है कि Apple इसमें इन आउस 5जी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। इस तकनीक की वजह से आईफोन की परफॉर्मेंस में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। एप्पल इस अफोर्डेबल आईफोन में एआई इंटेलीजेंस फीचर्स को देकर अपने फैन्स को चौंका सकती है।
इंटेलीजेंस फीचर्स के तहत कुछ हाईटेक एडिटिंग टूल्स को जोड़ा जा सकता है। इसके साथ A18 चिप और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की आशंका जताई जा रही है। iPhone SE 4 Launch Date इंटरनेट पर खूब खोजी जा रही है। मगर आईफोन एसई 4 की लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।