Home टेक Artificial Intelligence: ‘एक्सपर्ट की फीस में भारी कमी होनी चाहिए और…’ AI...

Artificial Intelligence: ‘एक्सपर्ट की फीस में भारी कमी होनी चाहिए और…’ AI ने डॉक्टर को दिया नौकरी जाने का भयंकर खौफ

Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के हैरान करने वाले काम की वजह से दुबई के डॉक्टर को अपनी नौकरी जाने का खौफ सताने लगा है। यूजर्स ने डॉक्टर से कहा कि एक्सपर्ट की फीस में भारी कमी होनी चाहिए।

0
Photo Credit: Dr. Mohammad Fawzi Katranji Instagram Account

Artificial Intelligence: अभी तक टेक्नोलॉजी फील्ड समेत लगभग सभी सेक्टरों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का जलवा देखने को मिल चुका है। मगर हेल्थ सेक्टर ही अभी तक इसके दायरे से थोड़ा दूर था। हालांकि, अब एआई ने हेल्थ सेक्टर में अपनी छाप छोड़ दी है। जी हां, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दुबई के एक डॉक्टर ने चौंकाने वाली जानकारी शेयर की है। Dr. Mohammad Fawzi Katranji नाम के डॉक्टर को एआई की वजह से अपनी नौकरी जाने का खौफ सताने लगा है। डॉक्टर का डर इतना बढ़ गया है कि डॉक्टर ने कहा कि अब मैं McDonald’s में नौकरी का आवेदन करने जा रहा हूं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

Artificial Intelligence ने इंसानी डॉक्टर से बेहतर काम किया

दुबई के Dr. Mohammad Fawzi Katranji ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह पल्मोनोलॉजिस्ट बीमारी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के एकदम सटीक एनालिसिस से काफी हैरान है। डॉक्टर ने एक्स-रे से निमोनिया का पता लगाने के लिए AI टूल की क्षमता का परीक्षण किया और जब डॉक्टर ने उस प्वाइंट्स को ठीक किया, तो वह एआई क्षमताओं से काफी प्रभावित हुए। जांच के दौरान जहां डॉक्टर से एक प्वाइंट छूट गया था, मगर एआई ने उसे कुछ सेकेंड में ही पकड़ लिया। इसके साथ ही Dr. Mohammad Fawzi Katranji का 20 साल का अनुभव एआई के सामने छोटा हो गया।

डॉक्टर ने कहा, अब, यहाँ AI है, और वे इसे एक सेकंड में पहचान लेते हैं। अब, आपको इन एक्स-रे को देखने के लिए किसी एक्सपर्ट की आँखों की आवश्यकता नहीं है। आपके पास बस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है और उसने निमोनिया को पहचान लिया।’ डॉक्टर ने आगे मजाक में कहा, ‘मैं जल्द ही मैकडॉनल्ड्स में आवेदन करने जा रहा हूँ, और मुझे उम्मीद है कि उनके पास कुछ रिक्तियाँ होंगी।’

Watch Video-

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बढ़िया काम पर यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पर Dr. Mohammad Fawzi Katranji ने जैसे ही अपनी वीडियो पोस्ट की, इस पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दीं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि एकमात्र तार्किक कदम यह है कि विशेषज्ञ की फीस में भारी कमी होनी चाहिए और स्वास्थ्य सेवा सस्ती होनी चाहिए।’ वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘एआई आपको अधिक लोगों की मदद करने और अपने प्रत्येक मरीज के लिए अधिक समय निकालने में सक्षम बनाएगा। यह आपके जैसे महान डॉक्टरों के लिए एक लाभ और अवसर है, न कि कोई खतरा।’

Photo Credit: Dr. Mohammad Fawzi Katranji Instagram Account

बता दें कि हेल्थ सेक्टर में Artificial Intelligence की भूमिका एक सहायक उपकरण से संभावित रूप से प्रमुख शक्ति के रूप में विकसित हो रही है। लूनिट इनसाइट सीएक्सआर जैसे एआई टूल अब इंसानी डॉक्टरों के बराबर या उनसे भी बेहतर किसी बीमारी का निदान सटीकता के साथ प्रदर्शित कर रहे हैं।

Exit mobile version