Home टेक Artificial Intelligence: क्या 1 दशक बाद AI बन जाएगा भगवान? सभी बीमारियों...

Artificial Intelligence: क्या 1 दशक बाद AI बन जाएगा भगवान? सभी बीमारियों को कर देगा जड़ से खत्म! टेक दिग्गज के दावे से दुनियाभर में मची खलबली

Artificial Intelligence: क्या 1 दशक बाद AI बन जाएगा भगवान? टेक दिग्गज ने दावा करते हुए कहा कि एआई सभी बीमारियों को जड़ से खत्म कर देगा।

Artificial Intelligence
Photo Credit: Google

Artificial Intelligence: यह तो आप जानते ही होंगे कि एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। एआई का दायरा हर सेक्टर को अपनी ओर खींच रहा है। एआई हेल्थ सेक्टर में कितना कारगर साबित हो सकता है, इसकी जानकारी टेक दिग्गज ने दी है। जी हां, Google DeepMind के CEO Demis Hassabis ने अपने हालिया बयान से इंडिया समेत दुनिया के तमाम देशों को आचंभित कर दिया है। Demis Hassabis ने कहा है कि एआई आने वाले 10 सालों के दौरान सभी बीमारियों को जड़ से खत्म कर देगा। अगर ऐसा होता है, तो दुनिया की फार्मासुटिकल कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है।

Artificial Intelligence अगले 1 दशक में सभी बीमारियों को कर देगा जड़ से खत्म!

Google DeepMind के को-फाउंडर और CEO Demis Hassabis ने एआई पर चर्चा के दौरान कहा कि हाल की वर्षों में एआई ने काफी तेजी से खुद को विकसित किया है। ऐसे में मान सकते हैं कि आगामी 1 दशक यानी 10 सालों बाद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए दुनिया की सभी बीमारियों को जड़ से ठीक किया जा सकेगा। एक कार्यक्रम के दौरान Demis Hassabis ने बताया कि बीते कुछ सालों के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की वजह से इंसानी हेल्थ में हैरान करने वाले बदलाव आए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि एआई आने वाले समय में अपने आपको ज्चादा तेज गति से इंसानी हेल्थ के लिए विकसित कर सकता है।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंसानी हेल्थ सेक्टर में लाएगा क्रांति

Demis Hassabis ने Artificial Intelligence के फ्यूचर पर बात करते हुए आगे कहा कि मौजूद वक्त में किसी एक ड्रग को बनाने में तकरीबन 10 सालों का समय लगता है। इसके साथ ही अरबों डॉलर का निवेश किया जाता है। हम इस ड्रग को कुछ सालों, महीनों या फिर कुछ हफ्तों में भी तैयार कर सकते हैं। ऐसा होने से बीमारी को जल्दी पकड़ा जा सकेगा। साथ ही मानवीय हेल्थ के क्षेत्र में एक अद्भुत क्रांति देखने को मिल सकती है। Demis Hassabis के मुताबिक, एक दिन सभी बीमारियों को इलाज एआई की मदद से संभव होगा।

Google DeepMind के सीईओ का यह बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, तो आग की तरह तेजी से फैल गया। ऐसे में Perplexity AI के CEO Aravind Srinivas ने Demis Hassabis का समर्थन करते हुए कहा, ‘डेमिस एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है और उसे ऐसा करने के लिए दुनिया के सभी संसाधन दिए जाने चाहिए।’

Exit mobile version