सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकChatGPT Agent AI: Excel से लेकर PowerPoint तक पर अब नहीं करना...

ChatGPT Agent AI: Excel से लेकर PowerPoint तक पर अब नहीं करना पड़ेगा टाइम बर्बाद, एक क्लिक से चुटकियों में होगा सारा ऑफिस का काम

Date:

Related stories

ChatGPT 5: जल्द धमाका कर सकता है अब तक का सबसे एडवांस AI चैटबॉट, OpenAI के CEO Sam Altman को सता रहा किस बात...

ChatGPT 5: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अपनी विकास की...

ChatGPT Agent AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने लोगों की जिंदगी को बहुत आसान कर दिया है। अभी तक हर सवाल का जवाब AI तो देता ही था। इसके साथ फोटो, वीडियो और एडिटिंग के साथ ग्राफिक्स भी चुटकियों में तैयार कर देता था। वैसे तो Google Gemini सहित तमाम सारे चैटबॉट इंटरनेट पर मौजूद हैं। लेकिन Openai का ChatGPT दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला Artificial Intelligence है। चैटजीपीट अपने यूजर्स की जिंदगी को आसान करने के लिए एक और AI लेकर आया है। इसे ChatGPT Agent AI के नाम से पोस्ट किया गया है। ये एक वर्चुअल एम्प्लॉई के रुप में काम करेगा। यानी की इसे कमांड देनी है और Excel से लेकर PowerPoint तक पर होने वाले डेटा बेस काम चुटकियों में कराए जा सकते हैं।

OpenAI का ChatGPT Agent AI क्या है?

ChatGPT Agent वेब ब्राउजर पर चलता है। यूजर को अपने काम के हिसाब कमांड देना है और डेटा तैयार करवाना। फाइनेंशियल डेटा निकालने में ये एक बहुत ही अच्छा AI टूल साबित हो सकता है। ChatGPT Agent की मदद से ईमेल , प्रेजेंटेशन , वेब ब्राउजिंग और कोडिंग बहुत ही आसानी से की जा सकती है। इसकी मदद से टाइमटेबल भी तैयार कराया जा सकता है।

चैटजीपीटी एजेंट एआई का कैसे करें इस्तेमाल?

ChatGPT Agent AI का अभी इस्तेमाल सिर्फ ChatGPT Pro, Plus और Team प्लान सब्सक्राइबर्स ही कर सकते हैं। ChatGPT के टूल्स ड्रॉपडाउन में जाकर आपको बस ‘Agent Mode’ सेलेक्ट करना होगा। जैसे ही ये ऑन होगा, आप इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

ChatGPT Agent AI की सुरक्षा

AI Agent को काफी सुरक्षित बताया जा रहा है। जब कोई इसे यूज करता है तो ये यूजर से सबसे पहले परमिशन लेता है। उसके बाद ये काम करता है। इसकी मदद से मल्टी टास्क काम किए जा सकते हैं। रीयल टाइम बायोलॉजी-फिल्टर और कई तरह की सेफ्टी-लेयर से होकर ये गुजरता है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि, इसमें कोई मैमरी नहीं है। इसलिए कोई दूसरा इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है। ये कोडर , रिसर्चर के साथ स्टूडेंट के लिए भी काफी बेस्ट है।

ChatGPT Agent AI से क्या-क्या काम कराए जा सकते हैं?

चैटजीपीटी एजेंट एआई से रिसर्च के साथ-साथ वेब ब्राउजिंग और किसी भी स्टोरी की समरी को तैयर कराया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत थर्ड-पार्टी ऐप्स से कनेक्टिविटी को जोड़े रखना है। इससे गूगल, Gmail सहित अन्य ऐप्स भी जोड़े जा सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories