Monday, May 19, 2025
HomeटेकChatGPT के नए फीचर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स की बढ़ सकती हैं...

ChatGPT के नए फीचर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, क्या फ्री यूजर्स को भी मिलेगा फायदा?

Date:

Related stories

ChatGPT: क्या आप अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, अगर हां, तो OpenAI आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। जी हां, ओपनएआई ने बताया है कि चैटजीपीटी सर्च में शॉपिंग फीचर को पहले से बेहतर किया गया है। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले अब इस अपडेट का फायदा लेकर अपनी शॉपिंग के अनुभव को शानदार बना सकते हैं।

ओपनएआई ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट करके यूजर्स को बड़ी राहत दी है। ओपनएआई ने कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने ChatGPT सर्च में कई सुधार किए हैं, और आज हम बेहतर शॉपिंग अनुभव शुरू करने जा रहे हैं।’ इसके साथ ही ओपनएआई ने बताया कि सर्च हमारी सबसे लोकप्रिय और सबसे तेजी से बढ़ने वाली सुविधाओं में से एक बन गई है, पिछले हफ्ते ही 1 बिलियन से ज्यादा वेब सर्च हुए हैं।

ChatGPT सर्च के नए फीचर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को मिलेगी कड़ी चुनौती

माना जा रहा है कि चैटजीपीटी सर्च के नए फीचर के जरिए यूजर्स का काफी समय बच जाएगा। इस संबंध में OpenAI ने अपनी अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हम चैटजीपीटी में उत्पादों को खोजने, उनकी तुलना करने और उन्हें खरीदने के लिए शॉपिंग को सरल और तेज बनाने के लिए प्रयोग कर रहे हैं। इससे यूजर्स को बेहतर उत्पाद परिणाम विजुअल उत्पाद विवरण, मूल्य निर्धारण और रिव्यू के साथ किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए सीधे लिंक मिलेंगे।’

इसके ओपनएआई ने लिखा, ‘चैटजीपीटी सर्च में प्रोडक्ट के परिणाम स्वतंत्र रूप से चुने जाते हैं और विज्ञापन नहीं होते हैं। ये शॉपिंग सुधार आज यानी 29 अप्रैल 2025 से प्लस, प्रो, फ्री और लॉग-आउट यूजर्स के लिए हर जगह शुरू हो रहे हैं जहाँ चैटजीपीटी उपलब्ध है। मगर यूजर्स तक रोलआउट होने में कुछ दिन लगेंगे।’ ओपनएआई के इस कदम के बाद पहले से मौजूद ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को कड़ी चुनौती मिल सकती है। माना जा रहा है कि काफी लोग अब चैटजीपीटी सर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में नामी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।

चैटजीपीटी के नए फीचर का फायदा फ्री यूजर्स को मिलेगा?

अगर आप ChatGPT के प्लस और प्रो यूजर हैं, तो आप आसानी से इस नई सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर कई लोगों को इस बात की शंका है कि क्या OpenAI द्वारा शुरू की गई नई सुविधा मुफ्त यूजर्स को मिलेगी। यहां पर आपको बता दें कि ओपनएआई ने अपनी पोस्ट में बताया है कि चैटजीपीटी सर्च में शॉपिंग के लिए नए फीचर का इस्तेमाल फ्री उपयोगकर्ता भी कर सकेंगे।

कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि मुफ्त में चैटजीपीटी का यूज करने वाले यूजर्स को अब साइनअप करने की भी जरूरत नहीं होगी। ऐसे में यह फीचर काफी तेजी से लोगों के बीच अपनी हाजिरी दर्ज करवा सकता है। हालांकि, ओपनएआई ने दावा किया है कि इस सुविधा को सभी यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories