Home टेक ChatGPT का नया वर्जन YouTube कंटेंट क्रिएटर्स की कराएगा बंपर कमाई! धांसू...

ChatGPT का नया वर्जन YouTube कंटेंट क्रिएटर्स की कराएगा बंपर कमाई! धांसू खूबियां जानकर खुशी से झूम सकते हैं आप

ChatGPT: ओपनएआई ने चैटजीपीटी के नए वर्जन को रोलआउट कर दिया है। इससे YouTube कंटेंट क्रिएटर्स को काफी फायदा हो सकता है। साथ ही तगड़ी इनकम भी की जा सकती है।

0
ChatGPT
Photo Credit: Google, ChatGPT

ChatGPT: ओपनएआई ने अपने फेमस चैटबॉट मॉडल यानी चैटजीपीटी का नया वर्जन उतार दिया है। ओपनएआई ने नए वर्जन को ChatGPT 4.1 मॉडल नाम दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि नया वर्जन GPT-4.1 चैटजीपीटी के GPT-4o मिनी मॉडल की जगह लेगा। इतना ही नहीं, ओपनएआई ने दावा किया है कि इसमें पहले से अधिक एडवांस खूबियों को जोड़ा गया है। इस वजह से अब यूजर्स को इसका बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।

ओपनएआई के मुताबिक, चैटजीपीटी के प्रो और टीम यूजर्स मॉडल पिकर में ड्रॉपडाउन के जरिए से GPT-4.1 तक पहुंच पाएंगे। एंटरप्राइज और एडू यूजर्स को आने वाले हफ्तों में इसका एक्सेस दिया जाएगा। ऐसे में चैटजीपीटी का नया वर्जन YouTube कंटेंट क्रिएटर्स की मौज करवा सकता है। माना जा रहा है कि नए मॉडल से यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स को तगड़ी कमाई हो सकती है।

ChatGPT का नया वर्जन YouTube कंटेंट क्रिएटर की करेगा मदद

अगर आप YouTube कंटेंट क्रिएटर हैं, तो आपको चैटजीपीटी का नया मॉडल काफी लुभा सकता है। ओपनएआई के मुताबिक, चैटजीपीटी 4.1 वर्जन को कमाई करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, चैटजीपीटी का नया वर्जन किसी भी सवाल का पहले से बेहतर जवाब देने में सक्षम है।

ऐसे में यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर अगर किसी विषय पर गहरी रिसर्च करना चाहते हैं, तो चैटजीपीटी 4.1 वर्जन आपका फेवरेट साथी बन सकता है। ओपनएआई के मुताबिक, चैटजीपीटी 4.1 मॉडल पहले से बेहद कम गलतियां करेगा। साथ ही किसी टॉपिक के बारे में सिर्फ फैक्ट्स के आधार पर सूचना देगा। इस वजह से क्रिएटर्स इस नए वर्जन पर भरोसा कर सकते हैं।

चैटजीपीटी के नए वर्जन से कंटेंट क्रिएटर्स की हो सकती है तगड़ी कमाई

आपको बता दें कि ChatGPT का मौजूदा चैटबॉट मॉडल किसी भी सवाल को सटीक तरीके से मांगता था। इसका मतलब है कि अब YouTube कंटेंट क्रिएटर्स चैटजीपीटी 4.1 वर्जन से अगर आधा सवाल भी पूछते हैं, तो ChatGPT 4.1 उसे सटीकता के साथ समझ लेगा। अक्सर यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स के पास कुछ अनसुलझे और अधूरे सवाल होते हैं। ऐसे में चैटजीपीटी 4.1 वर्जन इन सभी परेशानियों को दूर करने में सक्षम है।

वहीं, अगर आप चैटजीपीटी के नए वर्जन चैटजीपीटी 4.1 से लंबा कंटेंट लिखने के लिए कहते हैं, तो नया मॉडल कुछ ही मिनटों में आपके सामने उसे प्रस्तुत कर सकता है। ऐसे यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स का काम पहले से काफी हद तक आसान और सुगम होने की संभावना है। कंटेंट क्रिएटर्स पहले से कम समय में ज्यादा विषयों के बारे में समझ सकेंगे। साथ ही किसी विषय पर आकर्षक और लंबी स्क्रिप्ट भी लिखवा सकेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि चैटजीपीटी 4.1 नया वर्जन कंटेंट क्रिएटर्स को मोटी कमाई करवा सकता है।

Exit mobile version