Home टेक ChatGPT: क्या PM Modi से मुकाबला करने के लिए Congress उठाएगी बड़ा...

ChatGPT: क्या PM Modi से मुकाबला करने के लिए Congress उठाएगी बड़ा कदम? अब Artificial Intelligence सिखाएगा सियासी गुर!

ChatGPT: राजनीतिक कठिनाइओं का सामना कर रही Congress अब Artificial Intelligence के दर पर पहुंची है। चैटजीपीटी अब कांग्रेस पार्टी को सियासी गुर बताएगा।

0
ChatGPT
Photo Credit: Google, ChatGPT

ChatGPT: यह तो आप जानते होंगे कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी Congress इस वक्त मुश्किल राजनीतिक दौर का सामना कर रही है। कांग्रेस ने अपनी पार्टी को जनता के बीच मजबूत करने के लिए कई कदम उठाएं हैं। मगर अब एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। ‘The Indian Express’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी अब अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए चैटजीपीटी का सहारा लेगी। कांग्रेस अब Artificial Intelligence के दर पर पहुंच गई है। रिपोर्ट की मानें, तो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए अब कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी को टक्कर देने की योजना बना रही है। कांग्रेस अब डिजिटल दुनिया के जरिए मध्य प्रदेश की सत्ता में आने की तैयारी कर रही है।

ChatGPT बनेगा कांग्रेस का सियासी सहारा

बता दें कि मध्य प्रदेश में साल 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद अब 2028 में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। ऐसे में Congress पार्टी मध्य प्रदेश में आने के लिए चैटजीपीटी की मदद लेगी। ‘The Indian Express’ के मुताबिक, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तय किया है कि वह 9 से 15 जून 2025 के दौरान मध्य प्रदेश के सभी विधायकों, जिला और निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्यों को एक अनिवार्य Artificial Intelligence का ट्रेनिंग सेशन लेना होगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का यह ट्रेनिंग सत्र निशुल्क नहीं होगा। माना जा रहा है कि इस ट्रेनिंग से सभी नेताओं को एआई और सोशल मीडिया की बारीकी के बारे में बताया जाएगा।

चैटजीपीटी कांग्रेस को सिखाएगा राजनीतिक गुर!

‘The Indian Express’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मध्य प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने तय किया है कि अब पार्टी को नए तरीके से डिजिटल युग में काम करना होगा। ताकि जनता के बीच Congress की छवि मजबूत हो सके।

ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस Artificial Intelligence को बढ़िया ढंग से सीखना चाहती है, ताकि आने वाले चुनाव में भाजपा के सबसे नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला कर सके। इस खबर के आने के बाद बताया जा रहा है कि कांग्रेस अब ChatGPT से सियासी गुर सीखेगी। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्या कांग्रेस पार्टी की मदद कर पाएगा? यह तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा।

Exit mobile version