शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025
होमख़ास खबरेंCloudflare Outage: क्लाउडफ्लेयर के डाउन होते ही हड़कंप! एक्स, कैनवा, चैट जीपीटी...

Cloudflare Outage: क्लाउडफ्लेयर के डाउन होते ही हड़कंप! एक्स, कैनवा, चैट जीपीटी समेत कई प्लेटफॉर्म पर असर; क्या हो सकती है गड़बड़ी की वजह?

Date:

Related stories

ChatGPT vs Grok vs Gemini जानें कौन है उपयोग के लिए सबसे बेहतर और क्यों?

ChatGPT: आज कल के आधुनिक युग में कार्य करने...

Anand Mahindra का बड़ा दावा, बोले-‘भविष्य में ChatGPT-4o की उत्पादकता में भारी छलांग…’

Anand Mahindra: ऑटो जगत की दुनिया के प्रतिष्ठित चेहरे व महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ChatGPT-4o को लेकर बड़ा दावा किया है।

क्या Elon Musk का Neuralink चिप इंसान को बनाएगा सुपर ह्यूमन, दिमाग चलेगा ChatGPT से भी तेज?

Elon Musk: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) यानी एआई (AI)...

ChatGPT का इस्तेमाल करके यूट्यूब से कर सकते हैं मोटी कमाई, इन 5 पाइंट का रखें ध्यान

ChatGPT: साल 2022 में दुनिया के सामने आया चैटजीपीटी...

Cloudflare Outage: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के यूजर्स प्रभावित हैं। इसकी प्रमुख वजह है क्लाउडफ्लेयर आउटेज जिसको लेकर हड़कंप सी मची है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, कैनवा, चैट जीपीटी, स्पॉटिफाई समेत अन्य तमाम प्लेटफॉर्म पर इसका असर पड़ा है। लाखों वेबसाइटों को सुरक्षा और स्पीड देने वाले क्लाउडफ्लेयर के डाउन होने की वजह तलाशी जा रही है। इस गड़बड़ी के पीछे क्या वजह हो सकती है इसको लेकर तमाम संभावना व्यक्त की जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि गलत कॉन्फिगरेशन बदलाव या नेटवर्क में तकनीकी गलती के कारण क्लाउडफ्लेयर आउटेज की समस्या सामने आ पड़ी है। फिलहाल कंपनी लगातार रिस्टोर का काम कर रही है, ताकि जल्द से जल्द समस्या से निपटा जा सके।

एक्स, कैनवा, चैट जीपीटी समेत कई प्लेटफॉर्म पर Cloudflare Outage का असर

तमाम ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जो क्लाउडफ्लेयर आउटेज का शिकार बने हैं। इसमें एक्स, स्पॉटिफाई, चैट जीपीटी, कैनवा और ट्रूथ जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। क्लाउडफ्लेयर आउटेज के कारण यूजर्स इन प्लेटफॉर्म पर काम नहीं कर पा रहे हैं। आलम ये है कि दुनियाभर में हड़कंप सी मची है। यूजर्स की ओर से शिकायतों के अंबार लगे पड़े हैं। इस तकनीकी समस्या के त्वरित समाधान के लिए यूजर्स लगातार कंपनी से गुहार लगा रहे हैं, ताकि काम प्रभावित न हो। अब देखना दिलचस्प होगा कि वेबसाइट और यूजर्स के बीच सुरक्षा गेट की तरह काम करने वाले क्लाउडफ्लेयर आउटेज कब तक रिस्टोर हो पाता है।

क्या हो सकती है गड़बड़ी की वजह?

पुख्ता रूप से इस सवाल का जवाब अभी कुछ नहीं दिया जा सकता। सबकी नजरें कंपनी की आधिकारिक प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। संभावना जताई जा रही है कि गलत कॉन्फिगरेशन बदलाव या नेटवर्क में तकनीकी गलती के कारण क्लाउडफ्लेयर आउटेज की समस्या आ पड़ी है। हालांकि, इसको लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। दुनियाभर में लाखों लोगों को वेबसाइट्स पर लोडिंग एरर और सर्वर फेल वाले मैसेज अभी भी वैसे ही दिखाई दे रहे हैं जिसका मतलब है कि समस्या का समाधान अभी नहीं हो सका है। लाखों वेबसाइट्स और यूजर्स इसको लेकर अभी आवाज उठा रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्लाउडफ्लेयर आउटेज रूपी समस्या से कब तक निपटा जाता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories