Home टेक CMF Phone 2 Pro: क्या MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दे पाएगी...

CMF Phone 2 Pro: क्या MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दे पाएगी धांसू परफॉर्मेंस? 50MP का ट्रिपल कैमरा मचाएगा धूम!

CMF Phone 2 Pro: क्या MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट दे पाएगी धांसू परफॉर्मेंस? फोन के बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा धूम मचा सकता है।

0
CMF Phone 2 Pro
Photo Credit: Google CMF Phone 2 Pro की संभावित फोटो

CMF Phone 2 Pro: अभी तक लोग नथिंग फोन 3ए का जादू नहीं भूले हैं। ऐसे में नथिंग ने अपने आगामी सीएमएफ फोन 2 प्रो के प्रोसेसर का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के बाद से ही नथिंग फैन्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। CMF Phone 2 Pro Launch Event 28 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा। सीएमएफ फोन 2 प्रो लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी अपने अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है। नथिंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।

CMF Phone 2 Pro चिपसेट में मिल सकता है धाकड़ AnTuTu स्कोर

कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सीएमएफ फोन 2 प्रो की MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट कई एआई क्षमताओं के साथ दस्तक दे सकती है। इसके साथ ही इसका AnTuTu स्कोर 675000 से 777000 तक रह सकता है। इसके सीपीयू, जीपीयू और मेमोरी में कई दमदार फंक्शन्स शामिल किए जाने की उम्मीद है। इस वजह से फोन का प्रोसेसर यूजर्स को मल्टीटास्किंग की सुविधा प्रदान कर सकता है। फोन मेकर ने जब से CMF Phone 2 Pro Launch Event की जानकारी दी है, तभी से इसके फीचर्स को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नथिंग फैन्स को सीएमएफ फोन 2 प्रो लॉन्च इवेंट का इंतजार बेसब्री से है।

स्पेक्ससीएमएफ फोन 2 प्रो की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300 Pro
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
स्क्रीन6.78 इंच
बैटरी5000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

सीएमएफ फोन 2 प्रो में तहलका मचा सकता है 50MP का ट्रिपल कैमरा

अपकमिंग CMF Phone 2 Pro को लेकर दावें किए जा रहे हैं कि इसके बैक में ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक फोन मेकर ने इसके कैमरे को रिवील नहीं किया है। मगर माना जा रहा है कि इसके बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा लोगों को लुभाने में कामयाब हो सकता है। इतना ही नहीं, इसके फ्रंट में 32MP का फ्रंट लेंस वाइड एंगल शूटर सेंसर के साथ दस्तक दे सकता है। बताया जा रहा है कि नथिंग इस फोन को मिडरेंज कैटेगरी में उतारेगी। सीएमएफ फोन 2 प्रो लॉन्च इवेंट से पहले इस बात पर भी जोर दिया जा रहा है कि इसमें 5000mAh की बैटरी क्षमता मिल सकती है।

Exit mobile version