Cyber Crime: देशभर में साइबर क्राइम के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी हर दिन लोगों को ठगने के लिए कुछ न कुछ नया तलाश रहे हैं। अगर आप रोजाना की खबरों पर नजर रखते हैं तो आपको पता होगा कि Digital Arrest की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। आखिर डिजिटल अरेस्ट होता क्या है। यह किस तरह से लोगों को Cyber Scam के जाल में फंसाता है। नीचे न्यूज में जानिए इस साइबर स्कैम से बचने के लिए कौन सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
Cyber Crime का भयावह तरीका है डिजिटल अरेस्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Digital Arrest साइबर क्राइम के तहत ही आता है। डिजिटल अरेस्ट जैसे कि नाम से ही साफ होता है कि इसमें डिजिटल तरीके से अरेस्ट कर लिया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा Cyber Scam है तो आपको बता दें कि यह बेहद ही डरावना साइबर स्कैम है। जी हां, साइबर अपराधी लोगों को झांसे में फंसाकर एक झटके में उनकी सारी कमाई छीन लेते हैं। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि जालसाज लोगों को इस तरह से लूटते हैं कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आता है कि आखिर हुआ हो हुआ क्या।
कैसे अपराधी इस Cyber Crime को देते हैं अंजाम
साइबर क्राइम के खतरनाक तरीके में साइबर ठग बड़ी ही चालाकी से Digital Arrest करते हैं। जालसाज डिजिटल अरेस्ट करने के लिए ऐसे लोगों को चुनते हैं, जो घर से काम करते हो। इस स्थिति में Cyber Scam करना आसान हो जाता है। साइबर स्कैम करने के लिए अक्सर साइबर अपराधी फोन कॉल का सहारा लेते हैं।
साइबर अपराधी इमरजेंसी कॉल, मैसेज, अच्छे रिटर्न का लालच, केवाईसी अपडेट, वित्तीय मदद और किसी सरकारी एजेंसी का बड़ा अधिकारी बनकर सारे स्कैम को अंजाम देते हैं। अक्सर ऐसे मामलों में लोगों को गिरफ्तारी से बचाने के लिए पैसों की मांग की जाती है। साथ ही पैसों की मांग को जल्द से जल्द से पूरा करने पर जोर दिया जाता है। इस तरह से अधिकतर लोग Cyber Crime के जाल में आसानी से फंस जाते हैं।
Digital Arrest से बचने में काम आएंगे ये महत्वपूर्ण टिप्स
भले ही साइबर क्राइम की दुनिया में बहुत तेजी से डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ रहे हो। मगर आप कुछ बातों का ध्यान रखकर इससे बच सकते हैं।
- इस खतरनाक Cyber Scam से बचने के लिए किसी भी अनजान फोन नंबर से कॉल को उठाने से बचें।
- अगर आपको लगता है कि कोई अनजान नंबर से आपको फोन कर सकता है तो भी हमेशा सावधान रहें।
- इस साइबर स्कैम से बचने के लिए आपको ध्यान रखना है कि अगर कोई फोन पर पैसों की मांग करता है तो उसे फौरन मना कर दें।
- Cyber Crime करने वाले गिरोह अक्सर किसी इमरजेंसी का बहाना बनाकर आपको ठग सकते हैं।
- कई मामलों में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर लोगों से फौरन पैसों की मांग की जाती है। पैसे न देने पर दूसरी तरफ से धमकी दी जाती है।
- हालांकि, आपको किसी भी स्थिति में घबराना नहीं है। अगर कोई फोन पर धमकी देकर या मैसेज के जरिए पैसों की मांग करता है तो उसकी शिकायत साइबर सेल में कर सकते हैं। इसके लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर की सहायता भी ले सकते हैं।
अगर आप ऊपर बताई गई सभी खास टिप्स का ध्यान रखेंगे तो आप Digital Arrest जैसे खतरनाक स्कैम से खुद को और अपने करीबियों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।