Cyber Scams: ऑनलाइन नौकरियों का चलन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई का हर सेक्टर में बढ़ता दायरा लोगों का नुकसान कर रहा है। आप सोच रहे होंगे कि ऑनलाइन नौकरी और एआई किस तरह से हानि कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि इन दिनों काफी नौकरी घोटाले चल रहे हैं। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी लोग ऑनलाइन काम तलाशने के चक्कर में अपनी सारी जमापूंजी गंवा देते हैं। जब तक लोगों को समझ आता है कि उनके साथ साइबर स्कैम हो गया, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। ऐसे में आपको इन 5 कॉमन नौकरी घोटालों से सुरक्षित रहना है।
Cyber Scams में मिलता है फर्जी नौकरी का ऐड
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर हैंडल से 5 कॉमन नौकरी घोटालों से जागरुक किया गया है। इस तरह के साइबर स्कैम में फंसने के बाद अक्सर लोग अपनी सारी कमाई गंवा देते हैं। ‘CyberDost I4C’ की तरफ से बताया गया है कि लोगों के पास अक्सर टेक्स्ट या चैटिंग ऐप वॉट्सऐप के माध्यम से ऑनलाइन नौकरी का ऐड आता है। इसमें घोटालेबाज लोगों को फर्जी नौकरी के जाल में फंसाते हैं और उनसे पैसों की मांग करते हैं।
Cyber Scams में मिलते हैं ऐसे मैसेज
ऑनलाइन नौकरी घोटालों में जालसाज कई बार लोगों को ऐसे मैसेज या फिर लिंक भेजते हैं, जिसमें उम्मीदवार ने कभी आवेदन ही नहीं किया था। इस फर्जीवाड़े में लोगों को बताया जाता है कि वह नौकरी के लिए चुन लिए गए हैं। इसके बाद बताया जाता है कि इंटरव्यू मैसेजिंग ऐप के जरिए लिया जाएगा। यह एक तरह का साइबर स्कैम होता है।
Cyber Scams के लिए मुफ्त करियर काउंसलिंग का झांसा
ऑनलाइन नौकरी स्कैम के तहत साइबर अपराधी लोगों को मुफ्त करियर काउंसलिंग के लिए मैसेज या लिंक भेजते हैं। अगर इस दौरान कोई लिंक या उनकी वेबसाइट पर पहुंच जाए, तो फिर उनके साथ साइबर स्कैम का खेल शुरू हो जाता है।
साइबर स्कैम में फर्जी वर्क फ्रॉम होम जॉब्स
आजकल काफी लोग वर्क फ्रॉम होम जॉब्स करते हैं, ऐसे में साइबर अपराधी इसका लाभ उठाकर फर्जी वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के ऑफर देते हैं। इस दौरान लोगों की पर्सनल जानकारी चुराने और पैसों की मांग की जाती है। ऐसे में इस तरह के Cyber Scams से बचकर रहें।
साइबर स्कैम में डेटा एंट्री के लिए मिलता है हाई सैलरी का लालच
मैसज या लिंक के जरिए कई बार डेटा एंट्री की साधारण नौकरी के लिए हाई सैलरी का लालच दिया जाता है। इस दौरान बताया जाता है कि बस साधारण टाइपिंग का काम ही है। मगर ट्रेनिंग के नाम पर लोगों से पैसों की मांग की जाती है।
साइबर स्कैम से बचाव में काम आएंगे ये टिप्स
अगर आप भी अक्सर ऑनलाइन नौकरी तलाशते हैं, तो आपको Cyber Scams से बचने के लिए इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
- साइबर स्कैम से बचाव के लिए लोगों को जागरुक रहने की जरूरत है।
- ऑनलाइन नौकरी के घोटालों से सुरक्षित रहने के लिए किसी भी अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें।
- कभी भी ऑनलाइन नौकरी के लिए आवेदन करें, तो पहले उस वेबसाइट या ऐप की सही से खोजबीन कर लें।
- ऑनलाइन नौकरी करने वालों से अगर ट्रेनिंग या किसी अन्य वजह से पैसों की मांग की जाए, तो सतर्क होने की जरूरत है। यह साइबर स्कैम हो सकता है।
वहीं, साइबर स्कैम की किसी भी शिकायत के लिए आप 1930 नंबर पर कॉल करके मदद मांग ले सकते हैं। साथ ही आधिकारिक साइबर साथी की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।