Home टेक DeepSeek AI स्टार्टअप की वजह से सहमा ग्लोबल स्टॉक मार्केट, 5 साल...

DeepSeek AI स्टार्टअप की वजह से सहमा ग्लोबल स्टॉक मार्केट, 5 साल बाद Nvidia ने एक झटके में गंवा दिए अरबों डॉलर

DeepSeek: चीन के AI स्टार्टअप डीपसीक की वजह से ग्लोबल स्टॉक मार्केट सहमा गया। चिप मेकर कंपनी Nvidia को लगभग 5 साल बाद एक झटके में अरबों डॉलर का नुकसान हुआ।

0
DeepSeek
Photo Credit: Google

DeepSeek: दुनियाभर के निवेशक अपने टेक स्टॉक्स को बेच रहे हैं। चीन के एआई स्टार्टअप डीपसीक ने आते ही कोहराम मचा दिया है। चीनी एआई कंपनी ने सबसे ज्यादा नुकसान चिप मेकर कंपनी Nvidia को पहुंचाया। अमेरिका की लोकप्रिय कंपनी एनवीडिया ने डीपसीक एआई कंपनी की वजह से एक झटके में अरबों डॉलर गंवा दिए। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चिप बनाने वाली कंपनी को लगभग 600 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक कंपनी की यह गिरावट स्टॉक मार्केट के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है।

DeepSeek ने दुनियाभर के स्टॉक मार्केट में मचाया तहलका

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन की AI स्टार्टअप कंपनी डीपसीक की वजह से Nvidia ने इतना नुकसान झेला है कि इसमें भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक 8 बार खत्म हो जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनवीडिया के घाटे की शुरुआत एशिया के स्टॉक बाजार में आई गिरावट से हुई। सबसे पहले एशिया के इक्विटी बाजार जापान के सॉफ्टबैंक समूह में 8.3% की गिरावट आई। इसके बाद यूरोप में भी यही सिलसिला जारी रहा और ASML में 7 फीसदी की गिरावट देखी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी स्टॉक बाजार में एनवीडिया के शेयरों में 13 फीसदी की गिरावट देखी गई।

डीपसीक की वजह से 5 साल बाद Nvidia को हुआ सबसे बड़ा घाटा

दुनियाभर में मशहूर चिप मेकर Nvidia ने लगभग 5 साल बाद एक झटके में अरबों डॉलर का नुकसान उठाया है। इससे पहले मार्च 2020 में कोविड महामारी की वजह से चिप मेकर कंपनी के स्टॉक्स में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही अमेरिका ने चीन को एडवांस सेमीकंडक्टर चिप देने पर प्रतिबंध लगाया था।

मगर DeepSeek ने इसके बाद भी बेहद ही कम दाम पर अपना दमदार एआई मॉडल लॉन्च कर दिया। ऐसे में दुनियाभर की टेक कंपनियों के बीच हड़कंप मच गया। डीपसीक ने अमेरिकी की कई टेक कंपनियों में अपना खौफ पैदा कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीपसीक एआई ने मार्केट में आते ही ओपनएआई के चैटजीपीटी, गूगल के एआई जेमिनी, मेटा एआई और माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट की चिंता में इजाफा कर दिया है।

Exit mobile version