DeepSeek vs ChatGPT vs Gemini: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की दुनिया में एक नए खिलाड़ी कदम रखते ही हड़कंप मचा दिया है। अगर आप नहीं समझे तो आपको बता दें कि हम DeepSeek एआई मॉडल की बात कर रहे हैं। चीन के इस स्टार्टअप ने मार्केट में एंट्री लेते ही कई दिग्गज एआई कंपनियों को टेंशन दे दी है। इसके साथ ही डीपसीक बनाम चैटजीपीटी बनाम जेमिनी की लड़ाई शुरू हो गई है। इन दिनों ChatGPT का काफी नाम बन चुका है। OpenAI के चैटजीपीटी से टक्कर लेने के लिए Google Gemini कई अपडेट्स जारी कर चुका है। मगर फिर भी ओपनएआई गूगल जेमिनी को कड़ी चुनौती दे रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डीपसीक एआई मॉडल को कम कीमत में तैयार किया गया है। आइए आगे जानते हैं इसकी डिटेल।
DeepSeek vs ChatGPT vs Gemini: चीन का एआई मॉडल फिलहाल मार्केट में नया खिलाड़ी
चीन के एआई मॉडल डीपसीक की एंट्री के साथ डीपसीक बनाम चैटजीपीटी बनाम जेमिनी की लड़ाई दिलचस्प हो गई है। DeepSeek एआई इंडस्ट्री में फिलहाल नया खिलाड़ी है। OpenAI का ChatGPT मॉडल और Google Gemini मॉडल एआई मार्केट में पुराने और भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, डीपसीक एआई मॉडल को एडवांस लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर तैयार किया गया है। ओपनएआई चैटजीपीटी भी एक बड़े लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,परफॉर्मेंस के मामले में डीपसीक मॉडल कई बार चैटजीपीटी और Google Gemini को पीछे छोड़ देता है। गूगल जेमिनी की सुविधा स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है।
DeepSeek vs ChatGPT vs Gemini में से किसकी एनालिटिकल बेहतर?
रिपोर्ट्स के अनुसार, चाइना ने डीपसीक को उतारकर एआई बाजार को काफी खोल दिया है। अब डीपसीक बनाम चैटजीपीटी बनाम जेमिनी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। DeepSeek एआई मॉडल कठिन सवालों के जवाब चंद मिनटों में दे सकता है। OpenAI ChatGPT भी इस तरह की क्षमता के साथ काम करता है।
वहीं, Google Gemini भी इस मामले में पीछे नहीं है। ओपनएआई का चैटजीपीटी कठिन एनालिटिकल मामले में भी बढ़िया काम करता है। वहीं, नए एआई मॉडल डीपसीक में समान सुविधा दी गई है। गूगल जेमिनी मॉडल यूजर्स को एडवांस वेब सिस्टम के साथ इसी तरह की मदद करता है।
DeepSeek vs ChatGPT vs Gemini में से एफिशियंसी में कौन बढ़िया
एआई मार्केट में डीपसीक मॉडल के आने के बाद डीपसीक बनाम चैटजीपीटी बनाम जेमिनी में किसकी एफिशियंसी बेहतर है, तो DeepSeek एआई मॉडल इसमें बाजी मार जाता है। वहीं, OpenAI ChatGPT और Google Gemini के पास इतना बड़ा सिस्टम होने के बाद भी ये एआई मॉडल पीछे रह जाते हैं। डीपसीक मॉडल ने कम संसाधनों के बाद भी शानदार काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीपसीक को बनाने और ट्रेनिंग देने की लागत ओपनएआई चैटजीपीटी और गूगल जेमिनी से काफी कम है।
डीपसीक बनाम चैटजीपीटी बनाम जेमिनी में से किसे चुनें?
अंत में अगर आप DeepSeek vs ChatGPT vs Gemini में से किसी एक को चुनना चाहते हैं तो आपको बता दें कि डीपसीक एआई मॉडल में भी कई कमियां देखी जा सकती हैं। DeepSeek एआई मॉडल बाकी चीनी एआई मॉडल की तरह ही राजनीतिक विषयों पर पाबंदी के साथ काम करता है।
ऐसे में OpenAI ChatGPT और Google Gemini की जगह डीपसीक एआई मॉडल का चुनाव करना ज्यादा बेहतर हो सकता है। हालांकि, ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल जेमिनी को डीपसीक से आने वाले समय में और अधिक कड़ी चुनौती देखने को मिल सकती है। डीपसीक अपनी एडवांस खूबियों की वजह से काफी तेजी से लोकप्रिय हो सकता है।