DeepSeek: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की दुनिया काफी तेजी से बढ़ रही है। एआई के बाजार में कई कंपनियां अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में आपके लिए एक नया एआई मॉडल आ गया है। चाइना ने डीपसीक नाम से अपना दमदार एआई मॉडल उतार दिया है। डीपसीक आर1 नाम का यह एआई एडवांस लार्ज लैग्वेंज मॉडल पर आधारित है। इसमें शानदार रिजनिंग के साथ गजब की एनालिटिकल क्षमताएं देखने को मिलती हैं। ऐसे में इसका मुकाबला ChatGPT से होने की संभावना है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस एआई मॉडल ने मार्केट में आते ही चैटजीपीटी को पीछे धकेल दिया है।
क्या है चाइना का नया AI मॉडल DeepSeek
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीपसीक आर1 नाम का यह एआई मॉडल पूरी तरह से चीन में तैयार किया गया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह एआई मॉडल कठिन से कठिन सवालों का जवाब देता है। साथ ही इंसानों की तरह ही जवाब तलाशने का तरीका भी बताता है। डीपसीक ने इसे 2 वेरिएंट के साथ उतारा है। इसमें डीपसीक आर1 और डीपसीक आर1 जीरो वेरिएंट को लाया गया है।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस एआई मॉडल की मदद से मुश्किल रिसर्च पेपर का एनालिसिस किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस मॉडल के जरिए भविष्य में शिक्षा भी ली जा सकती है। यही वजह है कि ChatGPT की टेंशन बढ़ सकती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डीपसीक एआई चैटजीपीटी मॉडल से बेहतर है।
डीपसीक ने आते ही ChatGPT को पीछे धकेला
चाइना का एआई DeepSeek मॉडल ओपनएआई के चैटजीपीटी को पीछे छोड़ चुका है। जी हां, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डीपसीक एआई डाउनलोडिंग के मामले में चैटजीपीटी को पछाड़कर नंबर एक बन गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीपसीक ने अमेरिका के एप्पल ऐप स्टोर में सिर्फ एक हफ्ते में चैटजीपीटी से नंबर एक का स्थान छीन लिया है। ऐसे में डीपसीक ने सीधे तौर पर ओपनएआई, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी अमेरिकी कंपनियों को खुली चुनौती दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कई यूजर्स ने स्मार्टफोन पर इसे इस्तेमाल किया है। इस एआई मॉडल की परफॉर्मेंस और गणित की क्षमता ने यूजर्स को काफी प्रभावित किया है।