Home टेक एआई की दुनिया में Elon Musk ने किया बड़ा धमाका, xAI लॉन्च...

एआई की दुनिया में Elon Musk ने किया बड़ा धमाका, xAI लॉन्च करके ChatGPT के लिए बढ़ाई परेशानी!

0
xAI
xAI

xAI: दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एआई (AI) ने बीते कुछ समय में काफी तेजी से विकास किया है और इसका डेवलपमेंट जारी है। इसी कड़ी में एक नई एआई कंपनी सामने आई है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने दुनिया के सामने अपनी एआई आधारिक कंपनी एक्सएआई (xAI) लॉन्च कर दी है। टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को इस नए स्टार्टअप को पेश किया। बताया जा रहा है कि ये कंपनी यूनिवर्स को सही तरीके से जानने के आधार पर बनी है। इसके बारे में अधिक जानकारी 14 जुलाई को सामने आएगी।

मस्क की टीम में कई दिग्गज शामिल

कंपनी ने बताया है कि एक्सएआई टीम में गूगल रिसर्च, ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट, डीपमाइंड और टेस्ला कंपनी में काम कर चुके लोग शामिल है। बताया जा रहा है कि डीपमाइंड के अल्फाकोड और ओपनएआई के चैटजीपीटी 3.5 और चैटजीपीटी-4 बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सदस्यों को जोड़ा गया है। नई कंपनी के बारे में बताया जा रहा है कि ये ट्विटर और टेस्ला के साथ साथ मिलकर काम करेगी।

Elon Musk ने काफी पहले किया था ऐलान

गौरतलब है कि एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि वे एआई की दुनिया में एक बड़ा धमाका करने वाले हैं। ऐसे एलन मस्क की इस नई एआई कंपनी से साफ हो गया है कि अब ओपनएआई के चैटजीपीटी के साथ सभी चैटबॉट से इसका मुकाबला होगा। एलन मस्क ने चैटजीपीटी के बारे में कहा था कि मैं एक तीसरा फ्रंट बनाऊगा, जहां पर ये खेल देर से शुरू हो रह है, क्या ये किया जा सकता है, मुझे नहीं पता। हम इस बारे में देखेंगे और इस पर काफी भारी खर्चा आएगा।

Elon Musk का ChatGPT से रिश्ता

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के सह-सहसंस्थापक सदस्य भी रहे हैं। एलन मस्क साल 2015 में इस कंपनी के साथ जुड़े थे, हालांकि, साल 2018 में किसी वजह से उन्होंने इस कंपनी से किनारा कर लिया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version