Thursday, January 23, 2025
HomeटेकFlipkart Big Bachat Days Sale: iPhone 16 Pro Max से लेकर इन...

Flipkart Big Bachat Days Sale: iPhone 16 Pro Max से लेकर इन 4 बेस्ट सेलिंग फोन के दाम में कटौती, ऑफर जानकर झूम उठेंगे आप!

Date:

Related stories

Flipkart Big Bachat Days Sale: अगर आपके पास समय की कमी रहती है, इसलिए आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि आप नई Flipkart Sale का फायदा उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल का आगाज 1 जनवरी से हुआ था। यह फ्लिपकार्ट सेल 5 जनवरी तक जारी रहेगी। इस सेल में Apple iPhone 16 Pro Max ही नहीं, बल्कि 4 अन्य बेस्ट सेलिंग 5G Smartphone पर भी डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। नए साल में किसी को एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन गिफ्ट में देना चाहते हैं तो यह परफेक्ट टाइम हो सकता है।

4% कम प्राइस पर Apple iPhone 16 Pro Max को Flipkart Big Bachat Days Sale से करें बुक

  • फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन को Flipkart Sale से खरीदने पर 4% की बचत होगी।
  • फ्लिपकार्ट सेल में इस फ्लैगशिप iPhone को 164900 रुपये में दिखाया गया है। मगर डील में इसे 157900 रुपये में अपना बना सकते हैं।
  • अगर आप किसी को प्रीमियम फोन तोहफे में देना चाहते हैं तो शायद ही इससे अच्छा ऑफर मिले।
  • इसे 4 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसकी यूजर रेटिंग 4.6 स्टार है।
स्पेक्सApple iPhone 16 Pro Max
स्क्रीन6.9 इंच
चिपA18 Pro
बैटरी पावर4685 mAh
बैक कैमरा48MP + 48MP + 12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Photo Credit: Flipkart India

Flipkart Big Bachat Days Sale में Samsung Galaxy S23 5G को आधी से कम कीमत पर खरीदें

  • Samsung Galaxy S23 5G Smartphone को फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में बहुत ही गजब के ऑफर के साथ बेचा जा रहा है।
  • Flipkart Sale में इसे 52% के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।
  • इसे फ्लिपकार्ट सेल से खरीदने पर इतनी सेविंग हो जाएगी कि आप एक नया 5जी स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।
  • इस फोन को 89999 रुपये में बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है। मगर ऑफर में इसकी कीमत 42999 रुपये रह जाती है।
  • ई-कॉमर्स साइट पर इसे 4 रंगों में परचेज करने का विकल्प मिलता है। इसे 4.6 स्टार यूजर रेटिंग मिली है।
स्पेक्सSamsung Galaxy S23 5G
स्क्रीन6.1 इंच
चिपQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
बैटरी पावर3900mah
बैक कैमरा50MP + 12MP + 10MP
सेल्फी कैमरा12MP
Photo Credit: Flipkart India

OPPO Reno 12 Pro 5G Smartphone 26% की छूट

  • Flipkart Big Bachat Days Sale में OPPO Reno 12 Pro 5G स्मार्टफोन लेते हैं तो सीधे तौर पर 26% की सेविंग होगी।
  • फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में इसे 55999 रुपये में उतारा गया है। मगर ऑफर के तहत 40999 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
  • Flipkart Sale से इस फोन को बुक करने पर 15000 रुपये की बचत हो सकती है।
  • यह 3 रंगों के साथ उपलब्ध है। साथ ही इसे 4.4 स्टार यूजर रेटिंग दी गई है।
स्पेक्सOPPO Reno 12 Pro 5G
स्क्रीन6.7 इंच
चिपMediaTek Dimensity 7300
बैटरी पावर5000mah
बैक कैमरा50MP + 8MP + 50MP
सेल्फी कैमरा50MP
Photo Credit: Flipkart India

16% सस्ता खरीदें Realme GT 6T 5G Smartphone

  • Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में दमदार ऑफर पर लिस्ट किया गया है।
  • यह फोन काफी समय से ट्रेंड में छाया हुआ है। Flipkart Big Bachat Days Sale में इसे 35999 रुपये में पोस्ट किया गया है।
  • हालांकि, फ्लिपकार्ट सेल में आपको इसे खरीदने के लिए 29997 रुपये चुकाने होंगे। इस मॉडल के 3 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।
  • Flipkart Sale में इसे डिवाइस को 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है।
स्पेक्सRealme GT 6T 5G
स्क्रीन6.78 इंच
चिपQualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3
बैटरी पावर5500mah
बैक कैमरा50 MP + 8 MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Flipkart India

Redmi 13C 5G Smartphone को 35% की छूट पर करें ऑर्डर

  • अगर आपके पास Apple iPhone 16 Pro Max खरीदने के लिए बजट नहीं है तो आप Flipkart Big Bachat Days Sale से Redmi 13C 5G स्मार्टफोन बुक कर सकते हैं।
  • फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल में इसे 13999 रुपये में जरूर लिस्ट किया गया है। मगर डील में इसे 9099 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • Flipkart Sale में यह फोन 10 हजार रुपये के भीतर आपका हो सकता है। फ्लिपकार्ट सेल में इसके 3 कलर विकल्प मौजूद हैं। इस फोन को 4.3 स्टार यूजर रेटिंग दी गई है।
स्पेक्सRedmi 13C 5G
स्क्रीन6.74 इंच
चिपMediaTek Dimensity 6100 Plus
बैटरी पावर5000mah
बैक कैमरा 50 MP + 0.08 MP
सेल्फी कैमरा5MP
Photo Credit: Flipkart India

Apple iPhone 16 Pro Max नहीं तो इन मॉडलों को बजट में करें ऑर्डर?

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज सेल 5 जनवरी तक ही जारी रहेगी। इस Flipkart Sale में एप्पल आईफोन 16 प्रो मैक्स के अलावा 4 अन्य धाकड़ 5G Smartphone पर बंपर छूट उपलब्ध है। ऐसे में आपको बिना देरी किए इस फ्लिपकार्ट सेल का लाभ लेना चाहिए। दरअसल, इन 5जी स्मार्टफोन पर बाकी ऑफर्स के जरिए अतिरिक्त बचत हो सकती है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories