Home टेक Flipkart Black Friday Sale: Apple iPhone 16 को 57400 रुपये तक की...

Flipkart Black Friday Sale: Apple iPhone 16 को 57400 रुपये तक की छूट पर खरीदने का गोल्डन चांस, बार-बार नहीं मिलता ऐसा तगड़ा ऑफर; जानें डिटेल

Flipkart Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में एप्पल आईफोन 16 को भारी-भरकम सेविंग के साथ अपना बनाया जा सकता है। इस आईफोन में दमदार परफॉर्मेंस और एआई क्षमताएं भी देखने को मिलती हैं।

Flipkart Black Friday Sale, Photo Credit: Flipkart

Flipkart Black Friday Sale: अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर नई सेल चल रही है। फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में कई स्मार्टफोन पर बंपर छूट मिल रही है, जिसमें एप्पल आईफोन 16 का भी नाम शामिल है। जी हां, प्रीमियम आईफोन को हैरान करने वाली डील के साथ बेचा जा रहा है। अगर आप किसी खास को गिफ्ट में आईफोन देना चाहते हैं, तो इससे अच्छा ऑफर नहीं मिल सकता है।

Flipkart Black Friday Sale में उठाएं एक्सचेंज ऑफर का फायदा

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर फ्लिपकार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल में एप्पल आईफोन 16 को 69900 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। ऐसे में इसे खरीदने पर कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स का फायदा उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 57400 रुपये तक की छूट के साथ एक्सचेंज ऑफर प्रदान कर रही है। इसका लाभ लेने के लिए पहले ग्राहकों को साइट पर अपने एरिया का पिनकोड डालकर ऑफर चेक करना होगा। अगर ऑफर अवेलेबल रहता है, तो कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। साथ शॉपिंग साइट को एक सही कंडीशन वाला फोन जमा करना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि अलग-अलग एरिया में एक्सचेंज ऑफर में भिन्नता देखने को मिल सकती है।

Photo Credit: Flipkart
स्पेक्सएप्पल आईफोन 16
चिपसेटA18
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
स्क्रीन6.1 इंच
रिफ्रेश रेट60Hz
बैटरी3561mAh
चार्जर20W
रियर कैमरा48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP

एप्पल आईफोन 16 को खास बनाते हैं ये फीचर्स

फोन मेकर ने एप्पल आईफोन 16 में ए18 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। ऐसे में यह हैक्सा कोर के साथ दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इसमें 6.1 इंच की बैजेल लेस सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन और 60Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। पावर के लिए 3561mAh की बैटरी और 20W का वायर्ड फास्ट चार्जर आता है, जोकि काफी कम समय में फोन को फुल चार्ज कर सकता है। वहीं, इसके पीछे की तरफ, ड्यूल कैमरा सेटअप जोड़ा गया है, जिसमें 48एमपी का प्राइमरी सेंसर और 12एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। साथ ही आगे की ओर 12एमपी का वाइड एंगल लेंस के साथ सेल्फी कैमरा रखा गया है। यह काफी क्लीयर और दमदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version