सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकFlipkart Freedom Sale 2025: आखिरी मौका! iPhone 16 Plus और Vivo Y400...

Flipkart Freedom Sale 2025: आखिरी मौका! iPhone 16 Plus और Vivo Y400 5G पर चौंकाने वाली छूट, इस ट्रेंडिंग फोन को भी कम दाम पर खरीदने का अवसर

Date:

Related stories

Flipkart Freedom Sale 2025: अगर आप किसी ट्रेंडिंग और लेटेस्ट स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 का फटाफट फायदा उठा लीजिए। फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 1 अगस्त से शुरू हुई थी और यह सेल 8 अगस्त तक चलेगी। ऐसे में सेल के आखिरी घंटों में कई दमदार फोन पर बढ़िया छूट मिल रही है। इसमें iPhone 16 Plus, Vivo Y400 5G और OPPO Reno14 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल है।

Flipkart Freedom Sale 2025
Photo Credit: Google

Flipkart Freedom Sale 2025 में iPhone 16 Plus पर 11% की छूट

iPhone 16 Plus फ्लैगशिप फोन को फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में 11 फीसदी की छूट के साथ उतारा गया है। इसका वेबसाइट प्राइस 89900 रुपये रखा गया है। मगर डील के तहत इसे 79999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।

स्पेक्सiPhone 16 Plus
चिपसेटApple A18
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी4674 mAh
रियर कैमरा48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Photo Credit: Flipkart

Flipkart Freedom Sale 2025 में लेटेस्ट फोन Vivo Y400 5G पर तगड़ा डिस्काउंट

Vivo Y400 5G स्मार्टफोन को हाल ही में इंडिया में लॉन्च किया गया है। ऐसे में इस फोन को पहली सेल में 15 फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में इसका दाम 25999 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, ऑफर के तहत इसे 21999 रुपये देकर अपना बना सकते हैं।

स्पेक्सVivo Y400 5G
चिपसेटQualcomm Snapdragon 4 Gen 2
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी6000 mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 से सेविंग के साथ खरीदें OPPO Reno14 Pro 5G

OPPO Reno14 Pro 5G स्मार्टफोन को Flipkart Freedom Sale 2025 में 9 प्रतिशत की बचत के साथ खरीद सकते हैं। इसकी MRP 54999 रुपये रखी गई है। मगर डील में इसे 49999 रुपये का भुगतान करके घर पर मंगवा सकते हैं।

स्पेक्सOPPO Reno14 Pro 5G
चिपसेटMediaTek Dimensity 8450
डिस्प्ले6.83 इंच
बैटरी6200 mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में खरीदें बढ़िया स्मार्टफोन

आपको बता दें कि Raksha Bandhan 2025 से पहले आप अपनी बहन को गिफ्ट में बढ़िया स्मार्टफोन दे सकते हैं। ऐसे में Flipkart Freedom Sale 2025 आपके लिए शानदार मौका साबित हो सकती है। इस डील में कैशबैक, बैंक ऑफर्स के साथ अन्य कई लाभ मिल सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 8 अगस्त 2025 को खत्म हो जाएगी।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories