सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकFlipkart Freedom Sale 2025: Nothing Phone 3 ही नहीं, इन 2 ट्रेंडिंग...

Flipkart Freedom Sale 2025: Nothing Phone 3 ही नहीं, इन 2 ट्रेंडिंग स्मार्टफोन पर भी आवाक करने वाली छूट; डील जानकर खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर

Date:

Related stories

Flipkart Freedom Sale 2025: फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को जिस सेल का इंतजार था, आखिरकार उसका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 का ऐलान हो गया है। फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 की शुरुआत 1 अगस्त 2025 से होगी। इस सेल में स्मार्टफोन पर कई सारे आकर्षक ऑफर्स मिलेंगे। सेल स्टार्ट होने से पहले ही Nothing Phone 3, Samsung Galaxy A35 5G और OPPO K13x 5G स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट मिल रही है।

Flipkart Freedom Sale 2025
Photo Credit: Flipkart

Flipkart Freedom Sale 2025 से कम दाम पर खरीदें Nothing Phone 3

Nothing Phone 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में कम प्राइस पर बुक करने का सुनहर अवसर है। इसे सेल में 5 फीसदी की छूट पर उतारा गया है। सेल में इसका असली दाम 84999 रुपये रखा गया है। मगर ऑफर के तहत इसे खरीदने के लिए 79999 रुपये का भुगतान करना होगा।

स्पेक्सNothing Phone 3
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8s Gen 4
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी5150 mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
Photo Credit: Flipkart

Flipkart Freedom Sale 2025 में Samsung Galaxy A35 5G पर 40% की बचत

Samsung Galaxy A35 5G स्मार्टफोन मिडरेंज सेगमेंट का काफी बढ़िया फोन है। फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में इसे 40 फीसदी की छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। सेल में फोन को 36999 रुपये के साथ पोस्ट किया गया है। डील में इसे ऑनलाइन लेने के लिए 21999 रुपये देने होंगे।

स्पेक्सSamsung Galaxy A35 5G
चिपसेटSamsung Exynos 1380
डिस्प्ले6.6 इंच
बैटरी5000 mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+5MP
सेल्फी कैमरा13MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में OPPO K13x 5G पर 23% की छूट

OPPO K13x 5G स्मार्टफोन को Flipkart Freedom Sale 2025 से खरीदने का गोल्डन मौका है। इसे सेल में 23 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन की MRP 16999 रुपये रखी गई है। मगर सेल में इसके लिए 12999 रुपये ही चुकाने होंगे।

स्पेक्सOPPO K13x 5G
चिपसेटMediaTek Dimensity 6300
डिस्प्ले6.67 इंच
बैटरी6000 mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल 2025 में मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ

बता दें कि अगर आप फ्लिपकार्ट पर प्लस और VIP मेंबर हैं, तो आपको Flipkart Freedom Sale 2025 का 24 घंटे पहले एक्सेस मिल जाएगा। ऐसे में आप सेल का अधिक लाभ ले सकेंगे। इस सेल में ग्राहकों को इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। सेल 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी। ऐसे में ऑफर्स का फायदा लेने के लिए अपना बजट तैयार कर लीजिए।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories