सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकFlipkart Goat Sale 2025: सेल खत्म होने से पहले Apple iPhone 15...

Flipkart Goat Sale 2025: सेल खत्म होने से पहले Apple iPhone 15 Plus के अलावा इन 2 तूफानी स्मार्टफोन पर आया बंपर डिस्काउंट, इग्नोर न करें डील

Date:

Related stories

Flipkart Goat Sale 2025: इस बारिश के मौसम में अगर आप एक तगड़ा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो बिना देर किए फ्लिपकार्ट गॉट सेल 2025 का लाभ उठा सकते हैं। इस सेल में Apple iPhone 15 Plus के अलावा OnePlus 13s 5G और Vivo T4 5G स्मार्टफोन को भी असली दाम से कम प्राइस पर खरीद सकते हैं। शॉपिंग साइट इन स्मार्टफोन पर धांसू डील ऑफर कर रही है। चलिए जानते हैं कि ऑफर्स की पूरी कहानी।

Flipkart Goat Sale 2025 में Apple iPhone 15 Plus पर 6% की सेविंग

Apple iPhone 15 Plus अपनी प्रीमियम खूबियों के लिए काफी फेमस है। फ्लिपकार्ट गॉट सेल 2025 में इसे 6 फीसदी सस्ता लेने का शानदार मौका है। वेबसाइट पर इसे 79900 रुपये के साथ उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, यूजर्स को इसके लिए 74900 रुपये ही चुकाने होंगे। इसे 4.6 स्टार रेटिंग दी गई है।

स्पेक्सApple iPhone 15 Plus
चिपसेटApple A16 Bionic
डिस्प्ले6.7 इंच
बैटरी4383 mAh
रियर कैमरा48MP+12MP
सेल्फी कैमरा12MP
Flipkart Goat Sale 2025
Photo Credit: Flipkart

Flipkart Goat Sale 2025 में OnePlus 13s 5G पर 8 फीसदी की छूट

OnePlus 13s 5G स्मार्टफोन फ्लैगशिप कैटेगरी में आता है। फ्लिपकार्ट गॉट सेल 2025 में इस फोन को 8 फीसदी की छूट के साथ ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसका MRP 62999 रुपये है। मगर डील के तहत इसके लिए 57417 रुपये का भुगतान करना होगा। इस स्मार्टफोन को यूजर्स की ओर से 4.4 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।

स्पेक्सOnePlus 13s 5G
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 Elite
डिस्प्ले6.32 इंच
बैटरी5850 mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट गॉट सेल 2025 में Vivo T4 5G को 15% सस्ता खरीदने का मौका

Vivo T4 5G स्मार्टफोन मिडरेंज श्रेणी में काफी पॉपुलर है। Flipkart Goat Sale 2025 में इसे 15 प्रतिशत के डिस्काउंट पर पोस्ट किया गया है। सेल में इसकी कीमत 25999 रुपये नजर आ रही है। हालांकि, ऑफर के बाद इसका दाम गिरकर 21999 रुपये रह जाता है। वेबसाइट पर इसे 4.5 स्टार मिली है।

स्पेक्सVivo T4 5G
चिपसेटQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
डिस्प्ले6.77 इंच
बैटरी7300 mAh
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Flipkart

फ्लिपकार्ट गॉट सेल 2025 का उठाएं लाभ

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि Flipkart Goat Sale 2025 17 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे में अगर आप एक बढ़िया और टिकाऊ स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो इस खबर में बताए गए ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट गॉट सेल 2025 में इन स्मार्टफोन पर कैशबैक, बैंक और पार्टनर ऑफर्स का भी फायदा मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories