Flipkart Sale: दिसंबर की ठंड में अगर आपका भी पानी में काम करना मुश्किल हो गया है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल पर 57 फीसदी की छूट पर ब्रांडेड गीजर मिल रहा है। ये सुरक्षा के साथ खौलता हुआ पानी देगा। इसके साथ ही बिजली की बचत भी करेगा। वोल्टास का ये गीजर 5 स्टार की रेटिंग से लैस है। साल के अंत में वॉटर हीटर इतनी कम कीमत पर खरीदने का इससे अच्छा मौका शायद ही कहीं आपको मिलेगा।
Flipkart Sale में सस्ता हुआ Voltas AquaPro गीजर
फ्लिपकार्ट सेल पर सर्दी के पीक मौसम में वोल्टास एक्वाप्रो का 25 लीटर वाला गीजर 57 फीसदी की छूट पर मिल रहा है।

इस ऑफर के बाद ये 14990 रुपए की जगह 6299 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 8691 रुपए की बचत होगी। इसके साथ ही एक्सिस और एसबीआई के कार्ड्स से पैमेंट करके 5 फीसदी की अन्य बचत कर सकते हैं।
वोल्टास एक्वाप्रो का 25 लीटर गीजर की खासियत
वोल्टास का ये गीजर ऊंची बिल्डिंग के लिए बेस्ट है। इसे 5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है, जिससे बिजली की बचत होती है। वहीं, इस 25 लीटर के गीजर के पानी का इस्तेमाल आप नहाने से लेकर काम करने में ले सकते हैं। इसका प्रेशर 8 बार का है। ये पूरी तरह से मैन्युअल है। फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ये गीजर फ्री पाइप और फ्री इंस्टॉलेशन के साथ आता है। ये गीजर पूरी तरह से 100 फीसदी कॉपर एलिमेंट से लैस है। इस गीजर का स्टील बहुत ही ज्यादा अल्ट्रा स्ट्रोंग है। इस गीजर की वारंटी 2 साल की है। इसकी हीटिंग रॉड की गारंटी 3 साल वहीं, टैंक की वारंटी 7 साल की है।
वोल्टास के गीजर पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।






