Thursday, April 24, 2025
HomeटेकFlipkart Sale: OnePlus 13R 5G फोन के गिरे भाव, बेस्ट कैमरे...

Flipkart Sale: OnePlus 13R 5G फोन के गिरे भाव, बेस्ट कैमरे से लैस फोन को महाछूट पर करें बुक

Date:

Related stories

Flipkart Sale: अगर आप किसी अच्छे कैमरे वाले फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो, यह ऑफर आपके काफी काम का साबित हो सकता है. ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल पर वनप्लस 13 आर बहुत ही कम कीमत पर मिल रहा है. इस Best Camera फोन पर 4000 की छूट मिल रही है. इसके साथ ही अन्य ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं. इसकी बैटरी, कैमरा या फिर अन्य फीचर्स आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे. अगर किसी अच्छे फोन का प्लान खरीदने का कर रहे हैं तो इस फोन को अपनी विश लिस्ट में रख सकते हैं.

Flipkart Sale में गिरे OnePlus 13R 5G फोन के गिरे दाम

Flipkart Sale पर वनप्लस 11r 5G फोन 512 जीबी स्टोरेज और 16GB रैम के साथ मिल रहा है. इस फोन पर सात फीसदी की छूट मिल रही है.

Picture Credit: Flipkart Sale

इस डिस्काउंट के बाद 51999 का यह फोन 47998 में आपको मिलेगा. यहां पर ग्राहक के पूरे 4000 बचेंगे. इसके साथ ही एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 5 फ़ीसदी की डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. अगर बजट कम है तो इस फोन पर 1688 रुपए की प्रति माह की EMI भी बनवा सकते हैं.

वनप्लस 11r 5G फोन की खासियत

OnePlus 13R 5G फोन की खासियत पर नजर डालें तो ये फोन OxygenOS 15.0 के Operating System दिया गया है. ये Snapdragon® 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिल रहा है. इसमें 6,000 mAh की बैटरी मिल रही है. इसमें 50MP Rear Camera के साथ 6.78 inch Display मिल रही है.

OnePlus 13R 5G के फीचर्स

फीचरOnePlus 13R 5G
ऑपरेटिंग सिस्टमOxygenOS 15.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है.
प्रोसेसरSnapdragon® 8 Gen 3 का प्रोसेसर से लैस है.
बैटरी6,000 mAh की बैटरी दी गई है.
डिस्प्ले6.78 inch Display दी गई है.
एआई फीचर्स AI Unblur. AI Reflection Eraser. AI Notes, Intelligent Search, Google Gemini, AI Detail Boost जैसे एआई फीचर्स से लैस है.
कैमरा50 MP , 50 MP , 8 MP Triple Rear कैमरे के साथ 16 MP Front Camera दिया गया है.
चार्जर80W SUPERVOOC चार्जर से लैस है.

OnePlus 13R 5G फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है. इसे कभी भी बदला जा सकता है.

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories