रविवार, मई 19, 2024
होमटेकपहली बार इतने सस्ते में बिक रहा Redmi को दिन में तारे...

पहली बार इतने सस्ते में बिक रहा Redmi को दिन में तारे दिखाने वाला Vivo V27 Pro स्मार्टफोन? यहां से खरीदें

Date:

Related stories

Vivo V27 Pro: स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V27 Pro को पिछले हफ्ते ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था और अब देश में इस स्मार्टफोन की सेल भी शुरू हो चुकी है। सेल में इस स्मार्टफोन को 3000 रुपये की कम कीमत के साथ कई तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। अगर आपको यह स्मार्टफोन खरीदना है तो आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और वीवो के ऑनलाइन स्टोर और एक्सक्लूसिव रिटेल से खरीद सकते हैं। इस फोन का मैन हाइलाइट इसमें मिलने वाला कलर चेंजिंग AG ग्लास डिजाइन दिया है। तो आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारियां। ये ऑफर सीमित समय के लिए है। इसकी टक्कर Redmi से है।

ये भी पढ़ें: REALME के 43 INCH UHD 4K SMART TV को मात्र 985 रुपए में बेच रहा FLIPKART, छूट पर मची भारी लूट

Vivo V27 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

Vivo V27 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 SOC पर बेस्ड है और बात करें OS की तो इसमें Android 13 FuntouchOS का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी के साथ में 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आता है। फोन मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Processor Mediatek Dimensity 8200 (4 nm)
OS Android 13, Funtouch 13
Display 6.78 inches AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+
Main Camera 50 MP, f/1.9, (wide)
8 MP, f/2.2, 16mm, 120˚ (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)
Selfie Camera 50 MP, f/2.5, (wide)
Battery Li-Po 4600 mAh, non-removable
Charging 66W wired, 50% in 19 min, 72% in 30 min (advertised)
Sensors under display, optical, accelerometer, gyro, proximity, compass

 

Vivo V27 Pro स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर 

Vivo V27 Pro स्मार्टफोन एक मिड रेंज सेगमेंट वाला बजट 5G स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 37999 रुपये की कीमत पर जबकि अन्य दो वेरिएंट्स को 39999 रुपये और 42999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 2999 रुपये की कीमत वाले Vivo TWS Air भी साथ में दे रही है। इस फोन को आप अगर ICICI, HDFC बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: 30000 रुपए सस्ता मिल रहा XIAOMI 13 PRO स्मार्टफोन, पहली सेल में लूट सको तो लूट लो

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories