सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमटेक30000 रुपए सस्ता मिल रहा XIAOMI 13 PRO स्मार्टफोन? पहली सेल...

30000 रुपए सस्ता मिल रहा XIAOMI 13 PRO स्मार्टफोन? पहली सेल से लूट सको तो लूट लो

Date:

Related stories

Xiaomi 13 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी MI ने XIAOMI 13 सीरीज को हाल ही में आयोजित हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 (MCW) इवेंट में पेश किया था। लेकिन अब कंपनी इस सीरीज के Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू कर दी है। यह कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है जो लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SOC पर बेस्ड़ है और यह काफी पावरफुल और फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इसमें MI ने 50 मेगापिक्सल का ट्रिल कैमरा सेटअप दिया है। XIAOMI 13 PRO स्मार्टफोन पर कंपनी अपने पहले 1000 कस्टमर को फ्री में Xiaomi 13 Pro Merchandise Box गिफ्ट के तौर पर दे रही है। तो आइए जानते हैं इस फोन के बारे में सभी जानकारी और क्या स्पेसिफिकेशन हैं इस स्मार्टफोन की। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: TABLET या LAPTOP में से कौन सा डिवास है आपके लिए बेस्ट, जानें दोनों गैजेट्स के बीच के बड़े अंतर

Xiaomi 13 Pro Specification

Processor Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm)
OS Android 13, MIUI 14
MAIN CAMERA Triple 50.3 MP, f/1.9, 23mm (wide)
50 MP, f/2.0, 75mm (telephoto)50 MP, f/2.2, 14mm, 115˚ (ultrawide)
SELFIE CAMERA 32 MP, (wide)
Charging 120W wired, PD3.0, QC4, 100% in 19 min (advertised)
50W wireless, 100% in 36 min (advertised)
10W reverse wireless
BATTERY Li-Po 4820 mAh, non-removable
Sensor Fingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, gyro, compass, barometer, color spectrum
DISPLAY 6.73 inches, 120Hz LTPO AMOLED with 1B colors, 1200 nits (HBM), 1900 nits (peak) Dolby Vision

 

30000 रुपए कम में Xiaomi 13 Pro को कैसे खरीदें?

बात करें XIAOMI 13 PRO स्मार्टफोन की कीमत तो इसका 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 79999 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन को आप mi.com, Mi Homes और Mi Studios से सेरेमिक व्हाइट और सेरेमिक ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को आप अर्ली एक्सेस सेल में ICICI क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदते हैं तो इस पर आपको 10000 रुपये डिस्काउंट भी मिल जाएगा। ऐसे ही HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए क्रेडिट कार्ड  और क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रासेंजक्शन करने पर आपको 8000 रुपये की इंस्टेंट छूट भी मिल जाएगी।

इस स्मार्टफोन पर 12000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। कंपनी इसके लिए 8000 रुपये का डिस्काउंट और 4000 रुपये का एडिशनल कूपन देगी। ये 4000 रुपये वाला कूपन रेडमी और शाओमी के फोन को ही एक्सचेंज करने पर मिलेगा। लेकिन इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ जब ही उठा पाएंगे जब आपके पास कोई अच्छी कंडीशन वाला पुराना फोन होगा। इन सभी डिस्काउंट ऑफर का लाभ आपको मिल जाता है तो आप यह फोन आपको 30000 रुपये की कम कीमत पर मिल जाएगा। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories