रविवार, मई 5, 2024
होमटेकiPhone को 20000 रुपये से कम कीमत पर खरीदने का सुनहरा मौका!...

iPhone को 20000 रुपये से कम कीमत पर खरीदने का सुनहरा मौका! अभी नहीं तो कभी नहीं

Date:

Related stories

iPhone 11: आपको अगर आईफोन चाहिए तो आप किसी न किसी ऑनलाइन सेल का इंतेजार कर रहे होंगे। लेकिन हम आपको बताने वाले हैं आईफोन 11 के बारे में जिसको लेकर Flipkart की Big Billion Days सेल और Amazon की Great Indian Festival सेल में काफी भारी डिमांड रहती है। इसके अलावा किसी अन्य सेल में भी काफी ज्यादा लोग इस फोन को भी खरीदते हैं। लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर कोई सेल नहीं चल रही है मगर फिर भी आप iPhone 11 को 20000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। तो आइये जानते हैं कि कैसे इस फोन को आप इतने कम रेट में ले सकते हैं। ये ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए है।

ये भी पढ़ें: iPhone का चढ़ा ऐसा भूत डिलीवरी बॉय को ही उतार दिया मौत के घाट, तीन दिन बाद शव के साथ किया ये खौफनाक काम

iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन

Processor Apple A13 Bionic (7 nm+)
OS iOS 13, upgradable to iOS 16.3
MAIN CAMERA Dual 12 MP, f/1.8, 26mm (wide)
12 MP, f/2.4, 120˚, 13mm (ultrawide)
SELFIE CAMERA Single 12 MP, f/2.2, 23mm (wide)
Storage 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM
BATTERY Li-Ion 3110 mAh, non-removable (11.91 Wh)
Charging Wired 50% in 30 min (advertised)
Wireless (Qi)
NETWORK Technology GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE

iPhone 11 की कीमत

फ्लिपकार्ट पर iPhone 11 का 64GB वेरिएंट 43900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है लेकिन इस फोन पर मिल रही छूच के बाद यह 40999 रुपये की कीमत पर मिल रहा तो वहीं इसके 128Gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 46999 है जब्कि यह फोन 48900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है।

कैसे खरीदे iPhone 11 सस्ते में

अगर आप iPhone 11  को फ्लिपकार्ट से खरीदते तो इस पर पुराने स्मार्टफोन के बदले 20000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। ऐसे में आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है और उस स्मार्टफोन की कंडीशन अच्छी स्थिती में है तो आप इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ उठा सकते हैं। जिसके बाद आपके आईफोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20999 रुपये रह जाएगी।

इसके साथ ही आप यह फोन फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदेंगे तो आपको 5फीसदी का अतिरिक्त कैशबेक भी मिल जाएगा। उपर दिये गए सभी ऑफर इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी लागू होते हैं। इसके अलावा यह फोन आप आप 1607 रुपये की शुरूआती 36 महीनों की EMI बनवाकर भी खरीद सकते हैं, लेकिन इस पर आपको 14फीसदी वार्षिक दर से ब्याज देना होगा।

ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री Swara Bhasker ने सपा नेता से रचाई शादी, जानें कौन है Fahad Ahmad ?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories