Wednesday, February 12, 2025
HomeटेकGoogle Fact Check: अब नहीं होगा किसी फेक खबर से सामना! जानें...

Google Fact Check: अब नहीं होगा किसी फेक खबर से सामना! जानें गूगल के नए टूल से क्या फायदा होगा?

Date:

Related stories

Google I/O 2025 की डेट का हुआ ऐलान, यूजर्स को मिल सकते हैं Android 16, Gemma Open Model समेत ये अपडेट

Google I/O 2025: आपके स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी...

Google Fact Check: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ सोशल मीडिया के बदलते दौर में हर दिन ढेर सारी जानकारियां और फोटो सामने आती रहती हैं। ज्यादातर लोग उन खबरों और तस्वीरों पर आंख बंद करके यकीन कर लेते हैं। ऐसे में कई बार इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। अगर आप नहीं चाहते हैं कि आप किसी फर्जी खबर या जानकारी से टकराए, तो गूगल फैक्ट चैक टूल का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। जी हां, टेक कंपनी गूगल ने इस धांसू टूल को सभी के लिए उपलब्ध करवा दिया है। आगे खबर में जानिए इस टूल की अहम जानकारी।

Google Fact Check टूल में भाषाओं के मिलते हैं कई ऑप्शन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल फैक्ट चैक टूल आपके काफी काम आ सकता है। सर्च इंजन में गूगल फैक्ट चैक लिखकर सर्च करेंगे तो आपको इसकी वेबसाइट नजर आ जाएगी। आप जैसे ही गूगल के इस टूल को खोलेंगे तो आपके सामने एक होमपेज खुलकर आ जाएगा। होमपेज पर आपको हालिया फैक्ट चैक की जानकारी नजर आ सकती है। होमपेज के बाए ओर पर कई सारे विकल्प दिखेंगे। मार्कअप टूल, एपीआई, रिपोर्ट इशू, प्राइवेसी और टर्म आदि के ऑप्शन मिल जाएंगे।

वहीं, होमपेज के दाई ओर आपको भाषा का चुनाव करने का विकल्प मिलेगा। इसमें अंग्रेजी, हिंदी के साथ कई अन्य भाषाओं की सुविधा मिलेगी। आप अपने हिसाब से किसी का चयन कर सकते हैं। होमपेज पर दिए गए ‘सर्च फैक्ट चैक्स अबाउट अ टॉपिक और पर्सन’ वाले ऑप्शन में किसी का भी नाम लिखकर या विषय के बारे में असली जानकारी खंगाली जा सकती है।

गूगल फैक्ट चैक टूल से क्या फायदा होगा?

अगर आप Google Fact Check टूल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सबसे पहले किसी का नाम सर्चबार में डालना होगा। इसके बाद उससे जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल के इस टूल में फर्जी खबरों और जानकारियों से बचाने के लिए उससे जुड़े आर्टिकल को शामिल किया जाता है।

अक्सर देखा जाता है कि जैसे ही सोशल मीडिया पर कोई खबर या अजीब जानकारी सामने आती तो काफी लोग उस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर देते हैं। मगर बाद में पता चलता है कि वो खबर या जानकारी तो फर्जी थी। हालांकि, सच्चाई सामने आने से पहले कई बार वो खबर काफी वायरल हो चुकी होती है। इसका परिणाम कई बार काफी खतरनाक भी साबित हो जाता है, जैसे किसी गलत जानकारी की वजह से मतभेद की स्थिति बन जाती है। कई बार मामला लड़ाई-झगड़ा तक पहुंच जाता है। मगर गूगल का नया टूल इस परेशानी को दूर कर सकता है। ऐसे में इस टूल का उपयोग करें और फर्जी जानकारियों से दूर रहें।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories