Home टेक Google Pixel 10: Apple की टेंशन बढ़ाएंगे एडवांस AI स्पेसिफिकेशन्स, क्या कीमत...

Google Pixel 10: Apple की टेंशन बढ़ाएंगे एडवांस AI स्पेसिफिकेशन्स, क्या कीमत में इजाफे से बदल जाएगा ग्राहकों का मन? जानें लीक कैमरा खूबियां

Google Pixel 10: इसी महीने लॉन्च होने वाला गूगल पिक्सल 10 स्मार्टफोन अपने एआई फीचर्स के दम पर Apple iPhone की चिंता में इजाफा कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल कंपनी इसके बेस वेरिएंट के दाम में बढ़ोतरी कर सकती है।

Google Pixel 10
Photo Credit: Google, Google Pixel 10 की संभावित फोटो

Google Pixel 10: सितंबर में एप्पल आईफोन 17 सीरीज के आने से पहले अगस्त महीने में गूगल अपनी नई पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज को इंडिया में लॉन्च करेगी। अपकमिंग गूगल पिक्सल 10 फोन के अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। मगर हालिया लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेक कंपनी गूगल पिक्सल 10 को कई एडवांस एआई फीचर्स से लैस कर सकती है। ऐसे में एप्पल आईफोन 17 सीरीज को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है।

Google Pixel 10 Release Date in India

टेक कंपनी गूगल आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर चुकी है कि गूगल पिक्सल 10 की इंडिया में रिलीज डेट 21 अगस्त 2025 रखी गई है। इस दौरान गूगल पिक्सल 10 सीरीज के साथ गूगल के अन्य प्रोडक्ट्स भी सामने आ सकते हैं।

Google Pixel 10 Price in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल पिक्सल 10 की इंडिया में कीमत 70K रुपये से शुरू हो सकती है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि गूगल अपनी नई पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज के बेस वेरिएंट के दाम में इजाफा कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल पिक्सल 10 का शुरुआती दाम 80000 रुपये के आसपास रहने की संभावना है।

Google Pixel 10 Features

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि आगामी गूगल पिक्सल 10 फोन में सबसे बड़ा बदलाव कैमरा सेटअप में हो सकता है। इसमें पीछे की ओर 3 कैमरे दिए जा सकते हैं। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलने की आशंका है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32MP का फ्रंट लेंस धूम मचा सकता है। गूगल पिक्सल 10 के फीचर्स के तहत इसके कैमरा सेंसर में OIS सपोर्ट, डिजिटल जूम, ऑटो फोकस, एआई पावर्ड फोटो एन्हांस्ड जैसी प्रीमियम सुविधाएं देखने को मिल सकती हैं।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 की अनुमानित खूबियां
प्रोसेसरTensor G5
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.3 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा48MP+48MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

गूगल पिक्सल 10 में धूम मचाएंगे धाकड़ AI स्पेक्स

उधर, कई लेटेस्ट लीक में बताया जा रहा है कि Google Pixel 10 फ्लैगशिप कैटेगरी का नया किंग साबित हो सकता है। इसमें एडवांस AI स्पेसिफिकेशन्स आते ही यूजर्स का दिल जीत सकते हैं। इसमें एडवांस तकनीक से लैस जेमिनी 2.0 और एंड्रॉयड 16 ओएस की गजब की खूबियां आने की संभावना है। इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले और बढ़िया ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। इसकी Tensor G5 चिपसेट गेमिंग और मल्टीटास्किंग का काम आसान बना सकती है। बता दें कि अभी तक गूगल ने किसी भी फीचर की कोई सूचना औपचारिक नहीं की है।

Exit mobile version