Home टेक Google Pixel 10 Pro: लॉन्च से पहले लीक में रिवील हुआ आकर्षक...

Google Pixel 10 Pro: लॉन्च से पहले लीक में रिवील हुआ आकर्षक डिजाइन; क्या DSLR को टक्कर देगा कैमरा? नए कलर आते ही जीत लेंगे दिल

Google Pixel 10 Pro: टेक कंपनी गूगल अपनी नई पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज को 21 अगस्त को इंडिया में लॉन्च करेगी। ऐसे में लॉन्च से पहले पिक्सल प्रो वेरिएंट का डिजाइन,, कैमरा समेत कई दमदार फीचर्स लीक हो गए हैं।

Google Pixel 10 Pro
Photo Credit: Google, Google Pixel 10 Pro

Google Pixel 10 Pro: अगस्त महीने में स्मार्टफोन यूजर्स को गूगल की नई पिक्सल फोन सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। अपकमिंग गूगल पिक्सल 10 प्रो स्मार्टफोन को काफी प्रीमियम खूबियों के साथ लाने की तैयारी है। इसी कड़ी में टेक कंपनी गूगल पिछले काफी वक्त से काम कर रही थी। ताजा लीक्स की मानें, तो गूगल पिक्सल 10 प्रो फोन में लुभावना डिजाइन देखने को मिल सकता है। हालिया रिपोर्ट्स में इसका डिजाइन, कैमरा स्पेक्स रिवील हुए हैं।

Google Pixel 10 Pro Release Date in India

कंपनी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर चुकी है कि गूगल पिक्सल 10 प्रो की इंडिया में रिलीज डेट 21 अगस्त 2025 तय की गई है।

Google Pixel 10 Pro Price in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल पिक्सल 10 प्रो की इंडिया में कीमत 111999 रुपये से शुरू हो सकती है। फिलहाल यह जानकारी अफवाहों पर आधारित है। फोन की सही कीमत इसके लॉन्च के साथ ही सामने आने की उम्मीद है।

गूगल पिक्सल 10 प्रो का प्रीमियम डिजाइन और नए कलर्स

अपकमिंग Google Pixel 10 Pro स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें, तो इसमें पिक्सल 9 प्रो जैसा ही लुक देखनेको मिल सकता है। फोन में फ्लैट साइड और वाइजर जैसा कैमरा डिजाइन आने की संभावना है। फोन में बैजल्स पतले होने की उम्मीद है। ऐसे में फोन को हाथ में पकड़ने पर थोड़ा हल्का महसूस हो सकता है। साथ ही प्रीमियम फील आने की आशंका है। वहीं, इस फोन में कई नए रंग आने की चर्चा है। रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो दावा किया जा रहा है कि इसमें मूनस्टोन का रंग और जेड कलर का विकल्प शामिल किया जा सकता है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 प्रो की लीक खूबियां
चिपसेटTensor G5
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.31 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5100mAh
चार्जर45W
रियर कैमरा48MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा32MP

गूगल पिक्सल 10 प्रो का लुभावना कैमरा सेटअप देगा DSLR को टक्कर?

कई मीडिया लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी Google Pixel 10 Pro वेरिएंट फोन में बैक साइड पर 3 कैमरा देखने को मिल सकते हैं। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो मिलने की संभावना है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट शूटर वाइड एंगल के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें OIS और ऑटो फोकस जैसी सुविधाएं आने की खबरे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इसका कैमरा DSLR कैमरा को कड़ी चुनौती दे सकता है। हालांकि, अभी तक गूगल ने किसी भी फीचर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Exit mobile version