मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमटेकGoogle Pixel 10 Pro: 10K रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के साथ 28...

Google Pixel 10 Pro: 10K रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के साथ 28 अगस्त से शुरू होगी सेल, आलीशान AI स्पेक्स समेत दीवाना बनाएंगी ये 3 खूबियां

Date:

Related stories

Google Pixel 10 Pro: एंड्रॉयड स्मार्टफोन का नया किंग यानी गूगल पिक्सल 10 सीरीज इंडिया में लॉन्च हो गई है। इंटरनेट पर काफी यूजर्स गूगल पिक्सल 10 प्रो स्मार्टफोन की काफी चर्चा कर रहे हैं। अगर आप भी गूगल के नए फोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपको इसकी भव्य खूबियों के बारे में जानना चाहिए। गूगल ने अपने नए फोन में पावरफुल बैटरी, दमदार कैमरा और गजब के एआई स्पेक्स जोड़े गए हैं।

Google Pixel 10 Pro Price in India और सेल की डेट

फोन मेकर ने बताया है कि गूगल पिक्सल 10 प्रो की इंडिया में कीमत 109999 रुपये रखी गई है। यह कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। गूगल के मुताबिक, इस गूगल पिक्सल 10 प्रो की सेल 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी। साथ ही कंपनी ने बताया है कि इस फोन पर 10000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।

Google Pixel 10 Pro
Photo Credit: Google India
Photo Credit: Google India

गूगल पिक्सल 10 प्रो की पावरफुल बैटरी लाइफ

कंपनी ने बताया है कि Google Pixel 10 Pro फोन में 24 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें 4870mAh की बैटरी दी गई है। साथ में 30W का वायर्ड फास्ट चार्जर और 15W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके साथ Tensor G5 चिपसेट और टाइटन M2 सेफ्टी चिप मिलती है।

गूगल पिक्सल 10 प्रो में मिलता है दमदार कैमरा सेटअप

फोन मेकर ने Google Pixel 10 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड और 48MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। कैमरे में कई धांसू स्पेक्स देखने को मिलते हैं। वहीं, सेल्फी के लिए 42MP का फ्रंट लेंस शामिल किया गया है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 प्रो
प्रोसेसरTensor G5
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 16
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.3 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4870mAh
रियर कैमरा50MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा42MP

गूगल पिक्सल 10 प्रो के जादुई एआई स्पेक्स

वहीं, Google Pixel 10 Pro स्मार्टफोन में ढेर सारे एआई फीचर जोड़े गए हैं। इसमें Gemini Nano, Gemini, your built-in AI assistant26, Gemini Live27, Gemini Apps28, Pixel Screenshots, Magic Cue29, Circle to Search30, Live Translate और Call Assist जैसे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories