Home टेक Google Pixel 10 Pro: लॉन्च से पहले सामने आई डिजाइन और डिस्प्ले...

Google Pixel 10 Pro: लॉन्च से पहले सामने आई डिजाइन और डिस्प्ले की खास डिटेल्स, कैमरा स्पेक्स पर एक बार फिर फिदा होंगे पिक्सल फैन्स

Google Pixel 10 Pro: आगामी स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 10 प्रो में खास डिजाइन और डिस्प्ले खूबियां देखने को मिल सकती हैं। इसका कैमरा सेटअप आते ही फोटोग्राफी के शौकीनों का फेवरेट बन सकता है।

Google Pixel 10 Pro
Photo Credit: Google, Google Pixel 10 Pro की संभावित फोटो

Google Pixel 10 Pro: इंडिया में गूगल के स्मार्टफोन अपने दमदार हार्डवेयर और धांसू पावर के लिए मशहूर है। ऐसे में टेक कंपनी पिछले काफी दिनों से अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लेकर चर्चा बटोर रही है। अपकमिंग गूगल पिक्सल 10 प्रो स्मार्टफोन आते ही एक बार फिर लोगों पर अपना जादू बिखेर सकता है। गूगल इंडिया ने हाल ही अपने अपकमिंग फोन का टीजर जारी किया है। इसके बाद से पिक्सल स्मार्टफोन फैन्स के बीच उत्साह और बढ़ गया है।

Google Pixel 10 Pro Launch Date

टेक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि गूगल पिक्सल 10 प्रो की लॉन्च डेट 21 अगस्त 2025 इंडिया में रखी गई है।

Google Pixel 10 Pro Price in India

इंटरनेट पर कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गूगल पिक्सल 10 प्रो की इंडिया में कीमत 90000 रुपये के करीब रहने की आशंका है। वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स में इसका दाम 1 लाख रुपये से अधिक होने संभावना जताई जा रही है।

गूगल पिक्सल 10 प्रो का डिजाइन और डिस्प्ले डिटेल्स का खुलासा

लेटेस्ट लीक की मानें, तो अपकमिंग Google Pixel 10 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन काफी पिक्सल फैन्स को पसंद आ सकता है। टेक कंपनी इसमें पतले बैजल्स को बढ़ावा दे सकती है। इसके अलावा डिजाइन में कोई खास चेंज होने की उम्मीद नहीं है। वहीं, इसकी डिस्प्ले 6.4 इंच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही 120Hz की रिफ्रेश रेट बढ़िया स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 प्रो की लीक डिटेल्स
चिपसेटTensor G5
रैम-स्टोरेज16GB -512GB
डिस्प्ले6.4 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5015mAh
रियर कैमरा48MP+48MP+12MP
सेल्फी कैमरा10MP+10MP

गूगल पिक्सल 10 प्रो में मिलेंगी दमदार कैमरा खूबियां

वहीं, कई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी Google Pixel 10 Pro स्मार्टफोन में तीन कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें 48MP का मेन सेंसर, 48MP का अल्ट्रावाइड और 12MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। उधर, इसके फ्रंट में 10MP का डबल कैमरा मिलने की आशंका जताई जा रही है। इसमें 5015mAh की बैटरी और 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर जोड़ा जा सकता है। फोन में Tensor G5 चिपसेट के साथ 16GB की रैम और 512GB की स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है। मगर अभी तक गूगल ने किसी स्पेक्स को आधिकारिक तौर पर रिवील नहीं किया है।

Exit mobile version