Home टेक क्या Google Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन M2 सेफ्टी चिप के दम...

क्या Google Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन M2 सेफ्टी चिप के दम पर Apple iPhone 17 Pro Max को दे पाएगा चुनौती? जानें धांसू कैमरा स्पेक्स

Google Pixel 10 Pro XL: गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए M2 चिप का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में क्या इस फीचर की वजह से गूगल का यह फोन Apple iPhone 17 Pro Max को टक्कर दे सकता है?

Google Pixel 10 Pro XL
Photo Credit: Google, Google Pixel 10 Pro XL

Google Pixel 10 Pro XL: लंबे इंतजार के बाद गूगल ने अपनी हाईटेक खूबियों से भरपूर नई पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। गूगल पिक्सेल 10 सीरीज में कंपनी ने गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल फोन को भी उतारा है। कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन का मुकाबला Apple iPhone 17 Pro Max के साथ हो सकता है। आपको बता दें कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में दोनों फोन के बीच काफी तगड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है।

Google Pixel 10 Pro XL Price

कंपनी ने बताया है कि गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल की कीमत 124999 रुपये रखी है। यह प्राइस 256GB स्टोरेज वेरिएंट का निर्धारित किया गया है।

गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल का एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के साथ मुकाबला

फोन कंपनी गूगल के मुताबिक, Google Pixel 10 Pro XL मोबाइल में सेफ्टी के लिए कई सारी खूबियों को शामिल किया गया है। इसमें M2 चिप, एंड टू एंड सिक्योरिटी, मल्टी लेयर हार्डवेयर सेफ्टी, Tensor सेफ्टी कोर, एंटी-मैलवेयर और एंटी-फिशिंग सुरक्षा और फोन को स्पैम और घोटाले से सुरक्षित रखने की क्षमता भी दी गई है। दूसरी तरफ, Apple iPhone 17 Pro Max में भी कई सेफ्टी फीचर्स आने की संभावना है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में यूजर्स सेफ्टी के लिए काफी कुछ खास देखने को मिल सकता है।

स्पेक्सगूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल
प्रोसेसरTensor G5
ओएसएंड्रॉयड 16
रैम-स्टोरेज16GB-256GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5200mAh
रियर कैमरा50MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा42MP

Google Pixel 10 Pro XL Specifications

वहीं, गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल फोन में फोटोग्राफी के लिए काफी कमाल के कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं। गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल की स्पेसिफिकेशन के तहत इसमें 50MP का प्राइमरी वाइड कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसका कैमरा 100 गुना जूम की सुविधा दे सकता है। साथ ही इसमें ऑटो फोकस और OIS का सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, फ्रंट में 42MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिलता है।

Exit mobile version