Google Pixel 10 Pro XL: लंबे इंतजार के बाद गूगल ने अपनी हाईटेक खूबियों से भरपूर नई पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। गूगल पिक्सेल 10 सीरीज में कंपनी ने गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल फोन को भी उतारा है। कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन का मुकाबला Apple iPhone 17 Pro Max के साथ हो सकता है। आपको बता दें कि एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में दोनों फोन के बीच काफी तगड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है।
Google Pixel 10 Pro XL Price
कंपनी ने बताया है कि गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल की कीमत 124999 रुपये रखी है। यह प्राइस 256GB स्टोरेज वेरिएंट का निर्धारित किया गया है।
गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल का एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स के साथ मुकाबला
फोन कंपनी गूगल के मुताबिक, Google Pixel 10 Pro XL मोबाइल में सेफ्टी के लिए कई सारी खूबियों को शामिल किया गया है। इसमें M2 चिप, एंड टू एंड सिक्योरिटी, मल्टी लेयर हार्डवेयर सेफ्टी, Tensor सेफ्टी कोर, एंटी-मैलवेयर और एंटी-फिशिंग सुरक्षा और फोन को स्पैम और घोटाले से सुरक्षित रखने की क्षमता भी दी गई है। दूसरी तरफ, Apple iPhone 17 Pro Max में भी कई सेफ्टी फीचर्स आने की संभावना है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स में यूजर्स सेफ्टी के लिए काफी कुछ खास देखने को मिल सकता है।
स्पेक्स | गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल |
प्रोसेसर | Tensor G5 |
ओएस | एंड्रॉयड 16 |
रैम-स्टोरेज | 16GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.8 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 5200mAh |
रियर कैमरा | 50MP+48MP+48MP |
सेल्फी कैमरा | 42MP |
Google Pixel 10 Pro XL Specifications
वहीं, गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल फोन में फोटोग्राफी के लिए काफी कमाल के कैमरा स्पेक्स दिए गए हैं। गूगल पिक्सेल 10 प्रो एक्सएल की स्पेसिफिकेशन के तहत इसमें 50MP का प्राइमरी वाइड कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसका कैमरा 100 गुना जूम की सुविधा दे सकता है। साथ ही इसमें ऑटो फोकस और OIS का सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, फ्रंट में 42MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिलता है।