Home टेक Google Pixel 10 Pro XL: क्या नेक्स्ट जेनरेशन Tensor G5 चिपसेट गेमिंग...

Google Pixel 10 Pro XL: क्या नेक्स्ट जेनरेशन Tensor G5 चिपसेट गेमिंग और मल्टीटास्किंग में बन पाएगी किंग? 5200mAh की बैटरी देगी बढ़िया परफॉर्मेंस

Google Pixel 10 Pro XL: अपकमिंग गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल स्मार्टफोन में नेक्स्ट जेनरेशन Tensor G5 चिपसेट गर्दा उड़ा सकती है। इसमें धांसू गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

Photo Credit: Google, Google Pixel 10 Pro XL की संभावित फोटो

Google Pixel 10 Pro XL: गूगल अपने मेगा इवेंट के साथ बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। जी हां, इस साल गूगल अपनी नई पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इसके साथ ही बड्स और वॉच भी सामने आ सकती हैं। गूगल पिक्सल 10 स्मार्टफोन सीरीज के तहत कई मॉडल दस्तक दे सकते हैं। इसमें बेस मॉडल गूगल पिक्सल 10, गूगल पिक्सल 10 प्रो, गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल और गूगल पिक्सल 10 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन ग्रैंड एंट्री मार सकते हैं। इंटरनेट पर गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल स्मार्टफोन को लेकर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल फोन को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।

Google Pixel 10 Pro XL Launch Date in India

फोन मेकर गूगल आधिकारिक तौर पर बता चुका है कि गूगल पिक्सल 10 स्मार्टफोन सीरीज को 21 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल की इंडिया में लॉन्च डेट 21 अगस्त 2025 होने की संभावना है।

Photo Credit: Google

Google Pixel 10 Pro XL Price in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल स्मार्टफोन फ्लैगशिप श्रेणी में धमाका कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल की इंडिया में कीमत 139999 रुपये रहने की उम्मीद है।

गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में धूम मचाएगी धाकड़ चिपसेट

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 10 Pro XL नेक्स्ट जेनरेशन Tensor G5 चिपसेट के साथ आ सकता है। पिछली कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि TSMC द्वारा 3nm प्रोसेस के साथ आएगी। इसमें नया GPU, एडवांस ISP यानी इमेज सिग्नल प्रोसेसर होने की संभावना है। ऐसे में यह चिपसेट गेमिंग और मल्टीटास्किंग में धाकड़ परफॉर्मेंस दे सकती है। इसके अलावा इस फोन में 16GB रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल की लीक खूबियां
प्रोसेसरTensor G5
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
डिस्प्ले6.53 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5200mAh
रियर कैमरा50MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा20MP

गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल में मिलेगी तगड़ी बैटरी एफिशियंसी

वहीं, कई अन्य लीक्स में बताया गया है कि अपकमिंग Google Pixel 10 Pro XL स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी क्षमता को जोड़ा जा सकता है। इसके साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर आने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल पिक्सल 10 प्रो एक्सएल की बैटरी कैपेसिटी भले ही कम हो, मगर इसमें तगड़ी बैटरी एफिशियंसी देखने को मिल सकती है। इसका मतलब है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर लंबे टाइम तक चल सकती है। पिक्सल यूजर्स को इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी शूटर लेंस आने की आशंका है। हालांकि, अभी तक किसी भी फीचर की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं है।

Exit mobile version