Home टेक Google Pixel 8 Series खरीदने वालों की आई मौज, अब सालों बाद...

Google Pixel 8 Series खरीदने वालों की आई मौज, अब सालों बाद भी नए जैसा आपका कीमती स्मार्टफोन!

Google Pixel 8 Series: स्मार्टफोन बाजार में गूगल ने जब से अपनी नई फोन सीरीज को लॉन्च किया है। तभी से इसकी काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में अगर आप भी इसे अपना बनाने का मन बना चुके हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कंपनी इस सीरीज के स्पेयर पार्ट्स पर 7 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

Google Pixel 8 Series: दुनिया के स्मार्टफोन बाजार में गूगल कंपनी ने अपनी नई फोन सीरीज पिक्सल सीरीज 8 को लॉन्च कर दिया है। गूगल ने इसमें काफी सारे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप गूगल पिक्सल 8 सीरीज को लेने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार इसकी खास जानकारी के बारे में जानना चाहिए। कंपनी ने जब से इस फोन को पेश किया है, तभी से इसे लेकर काफी चर्चा की जा रही है।

Google Pixel 8 लंबे समय तक रहेगा नए जैसा

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल पिक्सल 8 सीरीज पर 7 साल तक स्पेयर्स पार्ट्स देने का दावा किया गया है। कंपनी के इस ऐलान से फोन के हार्डवेयर को 7 साल तक सही कराया जा सकता है। इससे यूजर्स अपने फोन को एक लंबे समय तक नए जैसा रख सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को इसका लाभ सिर्फ गूगल के आधिकारिक स्टोर से ही मिलेगा।

Google Pixel 8 Series वारंटी डिटेल

आगे बताया जा रहा है कि गूगल के इस फोन पर iFixit नामक कंपनी फोन के पार्ट्स को उपलब्ध कराएगी। हालांकि, अभी तक ये नहीं बताया गया है कि गूगल पिक्सल सीरीज पर किस समय से और इसे कब से हासिल किया जा सकेगा। खबरों में दावा किया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में गूगल स्पेयर्स पार्ट्स को लेकर कुछ जानकारी दे सकती है। फिलहाल इस बारे में कुछ भी ऑफिशियिल पुष्टि नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version