Home टेक Google Pixel 9a: HDR10 सपोर्ट के साथ मिलेगी 120Hz की रिफ्रेश रेट!...

Google Pixel 9a: HDR10 सपोर्ट के साथ मिलेगी 120Hz की रिफ्रेश रेट! फ्लैट फ्रेम डिजाइन, 48MP का झक्कास कैमरा जीत सकता है आपका दिल

Google Pixel 9a: गूगल के नए स्मार्टफोन में HDR10 सपोर्ट के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट मिल सकती है। इसमें फ्लैट फ्रेम डिजाइन, 48MP का मेन कैमरा आ सकता है।

Google Pixel 9a
Photo Credit: Google

Google Pixel 9a: गूगल का नई जेनरेशन का स्मार्टफोन बीते काफी समय से सुर्खियां बटोर रहा हैं। गूगल पिक्सल 9ए का क्रेज पिक्सल फोन के फैन्स के बीच देखने को मिल रहा है। अगर आप भी पिक्सल सीरीज के मोबाइल को पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। सोशल मीडिया पर Google Pixel 9a Release Date को लेकर जोरो-शोरों से चर्चा जारी है। यही वजह है कि गूगल पिक्सल 9ए की रिलीज डेट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, कुछ पिक्सल फैन्स Google Pixel 9a Price जानने के लिए उत्साहित हैं। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत को लेकर फिलहाल कई तरह की अफवाहें चल रही हैं।

Google Pixel 9a में मिल सकता है फ्लैट फ्रेम डिजाइन

आपने अभी तक अपकमिंग गूगल पिक्सल 9ए के डिजाइन, हार्डवेयर और फीचर्स को लेकर काफी खबरें पढ़ी और सुनी होगी। मगर हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेक कंपनी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले में HDR10 सपोर्ट के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दे सकती है।

अगर लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल अपने यूजर्स को कमाल का स्क्रीन एक्सपीरियंस देने की तैयारी कर रही है। Google Pixel 9a Release Date की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें फ्लैट फ्रेम डिजाइन दिया जा सकता है। वहीं, गूगल पिक्सल 9ए की रिलीज डेट मार्च के आखिर तक सामने आ सकती है। Google Pixel 9a Price प्रीमियम कैटेगरी में धमाका कर सकता है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत को लेकर भी कई तरह की बातें बाहर आ रही हैं।

स्पेक्सगूगल पिक्सल 9ए की संभावित डिटेल्स
चिपसेटTensor G4
बैटरी5100mAh
स्क्रीन6.3 इंच
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
रियर कैमरा48MP+13MP
सेल्फी कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120Hz

गूगल पिक्सल 9ए में धूम मचाएगा 48MP का जानदार कैमरा

यहां पर आपको बता दें कि अपकमिंग Google Pixel 9a स्मार्टफोन के कैमरा लुक को लेकर इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। गूगल पिक्सल 9ए की रिलीज डेट की चर्चा के बीच कैमरा स्पेक्स भी खूब छाए हुए हैं। फोन मेकर इसमें 48MP का झक्कास कैमरा दे सकती है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा आने की संभावना है। वहीं, सेल्फी प्रेमियों को 16MP का फ्रंट शूटर लेंस मिल सकता है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल पिक्सल 9ए की रिलीज डेट अप्रैल 2025 की शुरुआत में हो सकती है। इसकी कीमत 50000 रुपये के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। मगर अभी तक गूगल पिक्सल 9ए की कीमत को लेकर कुछ भी निर्धारित नहीं किया गया है।

Exit mobile version