Grok AI: अगर आप स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसका पुराना नाम ट्विटर का यूज करते हैं, तो आप काफी अच्छी जानकारी रखते होंगे। ऐसे में आप यह भी जानते होंगे कि एक्स प्लेटफॉर्म ने बीते कुछ सालों में काफी तेजी से खुद को एडवांस किया है। एलन मस्क के अधीन वाले एक्सएआई के तहत इस पर काफी जानदार एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सुविधा मिलती है। ग्रोक एआई प्लेटफॉर्म रोजाना करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाता है। मगर अब यही प्लेटफॉर्म टेस्ला प्रमुख एलन मस्क को बड़े झटके दे रहा है।
Grok AI के एक्सेस पर इन दो देशों ने लगाई अस्थाई रोक
‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ग्रोक एआई को मलेशिया ने रविवार को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया।वहीं, इससे पहले शनिवार को इंडोनेशिया ने एआई बॉट को अस्थायी रूप से ब्लॉक किया था और इंडोनेशिया एक्सएआई पर बैन लगाने वाला पहला देश बन गया।
ऐसे में मलेशिया, इंडोनेशिया के बाद दूसरा देश बन गया, जिसने ग्रोक एआई को अस्थाई तौर पर प्रतिबंधित कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रोक एआई चैटबॉट यूजर्स की अनुमति के बिना ही जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट यूजर्स को अश्लील इमेज बनाने और पब्लिश करने की अनुमति दे रहा था। इसके बाद दुनिया भर में कड़ा विरोध किया जाने लगा।
ग्रोक एआई प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल पर रोक, मलेशिया ने जारी किया था नोटिस
रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीएमसी यानी मलेशियाई कम्युनिकेशंस एंड मल्टीमीडिया कमीशन ने कहा, “टूल के बार-बार गलत इस्तेमाल के बाद वह ग्रोक तक एक्सेस को बैन कर देगा, क्योंकि इसका इस्तेमाल अश्लील, अभद्र, बहुत अधिक आपत्तिजनक और बिना सहमति के छेड़छाड़ वाली इमेज बनाने के लिए किया जा रहा था, जिसमें महिलाओं और नाबालिगों से जुड़ा कंटेंट भी शामिल था।”
एमसीएमसी के मुताबिक, इस महीने एक्स और एक्सएआई को नोटिस जारी करके प्रभावी टेक्निकल और मॉडरेशन सेफगार्ड लागू करने की मांग की थी, लेकिन मिले जवाब मुख्य रूप से यूजर द्वारा शुरू किए गए रिपोर्टिंग मैकेनिज्म पर आधारित थे और एआई टूल्स के डिजाइन और ऑपरेशन से होने वाले जोखिमों को दूर करने में नाकाम रहे।
एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई ने दिया बयान
उधर, एलन मस्क की कंपनी एक्सएआई ने मलेशिया और इंडोनेशिया द्वारा ग्रोक एआई पर टेंम्प्रेरी रोक लगाने के बाद कहा, “वह इमेज जनरेशन और एडिटिंग की सुविधा सिर्फ पेड सब्सक्राइबर तक ही सीमित रखेगी। कंपनी ने उन कमियों को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है, जिनकी वजह से एक्स पर यूजर्स दूसरों का अश्लील कंटेंट बना पा रहे थे, अक्सर बिना उनकी मर्जी के।”
भारत सरकार ने एक्सएआई को दिया था नोटिस, प्लेटफॉर्म ने लिया यह एक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्स प्लेटफॉर्म ने हाल ही में लगभग 3500 कंटेंट पोस्ट को ब्लॉक किया। साथ ही तकरीबन 600 एक्स अकाउंट्स को डिलीट किया गया। भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्सएआई को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि एक्स पर ग्रोकएआई चैटबॉट की मदद से फर्जी खातों के जरिए महिलाओं की अश्लील व आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो जेनरेट की जा रही है। ऐसे में यह भारत के आईटी नियमों का उल्लंघन है। हालांकि, एक्स प्लेटफॉर्म ने एक्शन लेते हुए भारत सरकार को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में इस तरह के कंटेंट को हटाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
