Home टेक Honor Magic 8 Pro: वाह क्या बात है! एआई पावर्ड ‘मैजिक कलर’...

Honor Magic 8 Pro: वाह क्या बात है! एआई पावर्ड ‘मैजिक कलर’ फीचर के साथ ली ग्रैंड एंट्री, कैमरे से लेकर बैटरी तक सबकुछ लाजवाब

Honor Magic 8 Pro: ऑनर मैजिक 8 प्रो फोन को 200एमपी टेलीफोटो सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 7100mAh की बैटरी के साथ 100 वाट का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है।

Honor Magic 8 Pro
Honor Magic 8 Pro, Photo Credit: Google

Honor Magic 8 Pro: फोन मार्केट में ऑनर की मैजिक, एक्स और एन स्मार्टफोन सीरीज काफी पॉ़पुलर है। ऐसे में फोन कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मैजिक सीरीज में विस्तार करते हुए अपना पावरफुल फ्लैगशिप मोबाइल ऑनर मैजिक 8 प्रो को ग्लोबल लॉन्च कर दिया है। ’91mobiles’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को मलेशिया के बाजार में उतारा गया है। अक्तूबर में इसे चीन की घरेलू मार्केट में रिलीज किया गया था। ऐसे में इसका डिजाइन और फीचर्स पहली नजर में ही आपको मदहोश कर सकते हैं।

Honor Magic 8 Pro ने ली धमाकेदार एंट्री

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनर मैजिक 8 प्रो को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। मगर इसके भारतीय बाजार में आने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। दावा किया गया है कि मलेशिया में लॉन्च हुए वेरिएंट के फीचर्स चीन में उतारे गए मॉडलों जैसे ही हैं। हालांकि, इसे भारत में लाने को लेकर अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है।

ऑनर मैजिक 8 प्रो की कितनी है कीमत?

टेक कंपनी ने ऑनर मैजिक 8 प्रो मोबाइल को मलेशिया मार्केट में RM 4599 यानी भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 100043 रुपये में लॉन्च किया है। इसमें 12जीबी रैम के साथ 512जीबी की स्टोरेज मिलती है। इसके 16जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RM 5199 यानी लगभग 113094 रुपये तय की गई है।

भव्य कैमरा सेटअप फोटोग्राफर्स को बनाएगा जबरा फैन

वहीं, ऑनर मैजिक 8 प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 200एमपी का टेलीफोटोसेंसर जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें 3.7 गुना ऑप्टिकल जूम सेंसर और 100 गुना डिजिटल जूम की सुविधा दी गई है। आगे की ओर, 50एमपी का सेल्फी कैमरा और डेप्थ लेंस भी शामिल किया गया है। साथ ही दावा किया गया है कि इसका कैमरा सेटअप रात के टाइम पर भी काफी आलीशान फोटो खींची जा सकती है। इसके अलावा, इसमें एआई पावर्ड ‘मैजिक कलर’ फीचर जोड़ा गया है, जिसकी वजह से यूजर्स को काफी प्रीमियम सुविधा मिलती है।

स्पेक्सऑनर मैजिक 8 प्रो
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 5
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
डिस्प्ले6.71 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7100mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
फ्रंट कैमरा50MP

धांसू पावर के साथ दमदार डिस्प्ले एक्सीपीरियंस

कंपनी ने इसमें 6.71 इंच की स्क्रीन के साथ 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट शामिल की गई है। इसमें 6000 निट्स की ब्राइटनेस तेज धूप में भी आरामदायक डिस्प्ले एक्सपीरियंस प्रदान करती है। इसे चलाने के लिए स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 5 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। यह बेहतर एफिशियंसी के साथ काम करता है। पावर के लिए 7100mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड चार्जर दिया गया है और 80W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जोड़ा गया है।

Exit mobile version